पहल : स्कूली बच्चों के लिए आईसीएस कॅरियर एप लॉन्च, काउंसलिंग से मिलेगी सही दिशा

भोपाल। प्रदेश के स्कूली बच्चों का कॅरियर गायडेंस देने के लिए अब आईसीएस कॅरियर एप लॉन्च किया गया है। इस एप की मदद से स्कूली बच्चों की कॅरियर काउंसलिंग भी की जा सकेगी। स्कूल शिक्षा विभाग और इन्सटीट्यूट आॅफ कॅरियर स्टडीज (आईसीएस) लखनऊ द्वारा यह एप लॉन्च किया किया गया है।
प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती हॉल में बुधवार को कॅरियर काउंसलिंग एवं गायडेंस कार्यक्रम "उन्मुखीकरण कार्यशाला" का आयोजन लोक शिक्षण संचालनालय एवं इन्सटीट्यूट आॅफ कॅरियर स्टडीज (आईसीएस) लखनऊ द्वारा किया गया। इस कार्यशाला के शुभारंभ पर आईसीएस के सहयोग से आईसीएस कॅरियर एप लॉन्च किया गया। यह एप विद्यार्थियों को कॅरियर काउंसलिंग कर सही दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करेगा। कार्यशाला में सीएम राइज स्कूल परीक्षा परिणाम, बोर्ड की परीक्षा की तैयारी आदि पर भी गहन चर्चा हुई। सभी प्राचार्यों को निर्देश दिए गए कि कार्यशाला में हुए विचार-मंथन से अपने अधीनस्थ स्टाफ को और विद्यार्थियों को अवगत करवाएँ।
विद्यार्थी जीवन में विशेष महत्व :
प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरूण शमी राष्ट्रीय शिक्षा ने कार्यशाला" को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में कॅरियर काउंसलिंग को शामिल किया गया है। इसे अच्छे से क्रियान्वित करने के लिये राज्य सरकार पूर्ण प्रयासरत है। शमी ने कहा कि कॅरियर काउंसलिंग का विद्यार्थी जीवन में विशेष महत्व है। विद्यार्थी की सोच एक सीमित दायरे तक ही होती है, उसे व्यापक करने और सही मार्गदर्शन देने में कॅरियर काउंसलिंग लाभदायक सिद्ध होगी। कॅरियर काउंसलिंग बच्चे की सोच से आगे के मौके तलाशने में सहायक सिद्ध होगी। विद्यार्थियों की दिशा तय करने और उन्हें ऊँचाइयों पर पहुँचाने में महत्वपूर्ण पालकों की भूमिका होती है। बच्चों को आगे बढ़ने के लिये स्कॉलरशिप और हायर एजुकेशन के लिये लोन आदि की सुविधा के बारे में जानकारी होना आवश्यक है।
सेमिनार/वेबिनार भी किए जाएंगे :
आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा ने बताया कि आईसीएस मध्यप्रदेश में विद्यार्थियों की कॅरियर काउंसलिंग नि:शुल्क करेगी। स्कूल के प्राचार्य कार्यशाला में प्राप्त जानकारी को अपने अधीनस्थों तक पहुँचाये। आईसीएस की अमृता दास ने बताया कि आज के समय अनगिनत कॅरियर मौजूद हैं, लेकिन विद्यार्थियों में इसकी जानकारी का अभाव है। इसी उद्देश्य से संस्था कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी संकल्प लेकर कार्य करें, तो सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यशाला के अलावा अन्य गतिविधियों में सेमिनार/वेबिनार आदि किये जाएंगे, जो बच्चों को लक्ष्य निर्धारित करने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति में बहुत से बदलाव हुए हैं, इसकी जानकारी विद्यार्थी और पालकों को होना आवश्यक है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS