अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, भारी मात्रा में हथियार समेत 2 गिरफ्तार

अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, भारी मात्रा में हथियार समेत 2 गिरफ्तार
X
आरोपियों ने बताया कि वे बदमाशों को हथियार बेचने आये थे। पढ़िए पूरी खबर-

दतिया। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरोह को धर दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार बरामद कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे बदमाशों को हथियार बेचने आये थे।

थाना धीरपुरा पुलिस ने यह कार्रवाई की है। दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया अवैध हथियारों की तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मुखबिर की सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकल से अवैध हथियारों का जखीरा लेकर बदमाशों को बेचने के उद्देश्य से दतिया आ रहे हैं। सूचना मिलने पर धीरपुरा थाना प्रभारी ने दो व्यक्तियों को पकड़ा, जिन्होंने पूछताछ के दौरान अपना नाम नरेशचन्द्र पुत्र गंगाराम प्रजापति उम्र 42 साल व दूसरे ने अपना नाम रूबेन्द्र पुत्र रामनरेश यादव उम्र 30 साल निवासीगण थाना नगला खन्डेर जिला फिरोजाबाद का होना बताया।

तलाशी करने पर 05 नग 12 बोर की हाथ से बनी एक नाल बन्दूक, 3 नग 32 बोर की देशी पिस्टलें, 2 नग 32 बोर के जिंदा राउण्ड, एक 12 बोर की देशी अधिया, एक 315 बोर की सिंगल शॉट बरामद की है।

पुलिस का कहना है कि 15 अगस्त के पहले ऐसी कार्रवाई महकमे की बड़ी सफलता है आमतौर पर ऐसे हथियारों का उपयोग लूटपाट और डकैती जैसी घटनाओं में किया जाता है।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों द्वारा बताया गया कि अवैध हथियार दतिया जिले में बदमाशों को बेचने आये थे। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धीरपुरा यादवेन्द्र सिंह गुर्जर, सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिह गुर्जर बी.ए.परमार आरक्षक सतेन्द्र सिकरवार योगेन्द्र की मुख्य भूमिका रही ।

Tags

Next Story