अस्पताल में बदली कोरोना संक्रमित की लाश, खुलासा होने पर 80 किमी दूर से लौटे

अस्पताल में बदली कोरोना संक्रमित की लाश, खुलासा होने पर 80 किमी दूर से लौटे
X
मामले का खुलासा होते ही परिजन ने जमकर हंगामा किया। पढ़िए पूरी खबर-

इंदौर। शहर के सबसे चर्चित और लापरवाही के लिए चर्चा में बने रहने वाले अस्पताल ग्रेटर कैलाश में फिर एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। दरअसल खंडवा के एक व्यापारी की मौत के बाद परिजन को कोरोना मरीज की लाश दे दी गई। परिजन संक्रमित लाश लेकर करीब 80 किलोमीटर दूर बड़वाह तक पहुंच गए थे। तभी महू से कोरोना मरीज के परिजन अस्पताल में शव लेने पहुंच गए। मामले का खुलासा होते ही परिजन ने जमकर हंगामा किया।

बताया गया कि अस्पताल प्रबंधन ने फोन कर परिजन को वापस बुलाया और व्यापारी का शव दिया। पिछले दिनों डॉक्टर जीएस मित्तल की भी लापरवाही से मौत के मामले में अस्पताल चर्चाओं में आया था। वहीं, पैसे नहीं मिलने से डॉक्टरों ने अस्पताल के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन की परेशानी बढ़ती जा रही है। अस्पताल का कहना था कि कोरोना से मरने वाला पेशेंट महू का रहने वाला था। जब उसके परिजन अस्पताल पहुंचे, तब बड़ी चूक सामने आई। फिलहाल, महू के कोरोना पेशेंट का शव परिजन को दे दिया गया है। खंडवा के लोग भी व्यापारी का शव ले गए हैं। व्यापारी की लाश लेकर परिवार 80 किलोमीटर दूर सनावद तक पहुंच गया था।

इस मामले में अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अनिल बंडी ने गलती स्वीकारते हुए घटना पर अफसोस जताया। अंदरूनी जांच कर कर्मचारियों पर लेंगे एक्शन प्रशासन को भी देंगे सूचना।

Tags

Next Story