International Day for Older Persons :एक अक्टूबर को 80 वर्ष से अधिक आयु के वाेटर्स का उनके निवास पर होगा सम्मान

International Day for Older Persons :एक अक्टूबर को 80 वर्ष से अधिक आयु के वाेटर्स का उनके निवास पर होगा सम्मान
X
एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र अनुपम राजन ने बताया कि इस अवसर पर मप्र के 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा।

भोपाल। एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र अनुपम राजन ने बताया कि इस अवसर पर मप्र के 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। ऑफिसर ऐसे मतदाताओं को उनके निवास स्थान पर ही सम्मानित करेंगे।

80 से 100 साल के बीच 6 लाख 52 हजार 746 वोटर्स

प्रदेश के सभी 52 जिलों में 80 वर्ष से अधिक आयु के 6 लाख 52 हजार 746 मतदाता हैं। इसमें 2 लाख 61 हजार 58 पुरुष मतदाता एवं 3 लाख 91 हजार 680 महिला मतदाता है। प्रदेश के रीवा जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के सर्वाधिक 35 हजार 52 मतदाता हैं। इसके बाद इंदौर जिले में इस आयु वर्ग के 31 हजार 512 मतदाता है।


Tags

Next Story