नूतन महाविद्यालय में अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस सेलिब्रेशन

नूतन महाविद्यालय में अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस सेलिब्रेशन
X
जिला विधिक प्राधिकरण के एवं राज्य महिला आयोग के समन्वय से छात्राओं हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम

भोपाल। अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या महाविद्यालय नूतन कॉलेज के सभागार में जिला विधिक प्राधिकरण के एवं राज्य महिला आयोग के समन्वय से छात्राओं हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की लीगल एड क्लीनिक प्रकोष्ठ द्वारा किया गया, जिसमें प्राचार्य डॉ. प्रतिभा सिंह ने छात्राओं को प्रेरणादायक संबोधन किया, जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव एस.पी.एस वुन्देला ने उक्त दिवस के उदेश्य पर प्रकाश डाला, राज्य महिला आयोग के सदाय सचिव डॉ. शिव कुमार शर्मा ने राज्य महिला आयोग के योगदान को विस्तार से बताया।

बड़ी संख्या में लिया छात्राओं ने भाग

कार्यक्रय की रिसोर्स पर्सन डॉ. राका आर्या जो नेशनल लॉ इस्टीट्यूट यूनिवसिटी में प्राध्यापक है विषय कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडन (रोकथाम निषेध एवं निवरण) पर पावर पाइंट प्रेजेन्टेषन द्वारा छात्राओं को जागरूक किया। कार्यक्रम का संचलिन डॉ. मनीष शर्मा (संयोजक लीगल एड क्लीनिक) एवं सोनू पांडे एम.ए समाजकार्य की छात्रा ने किया। लीगल एड क्लीनिक के सदस्य डॉ. सीमा दीक्षित, रिचा सुल्लेरे, डॉ. सुजाता भट्ट ने भी सहभागिता की डॉ. रिचा सुल्लेरे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रय में छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रय को सफल बनाया।

Tags

Next Story