MPPSC : राज्य सेवा परीक्षा-2019 के लिए इंटरव्यू आज से शुरू, 571 पदों पर उम्मीदवारों का होगा चयन

MPPSC : राज्य सेवा परीक्षा-2019 के लिए इंटरव्यू आज से शुरू, 571 पदों पर उम्मीदवारों का होगा चयन
X
राज्यसेवा परीक्षा-2019 का इंटरव्यू पहले 5 जुलाई को होने वाला था। लेकिन विवादों की वजह से इंटरव्यू को कैंसिल कर दिया गया। लेकिन अब राज्य सेवा आयोग द्वारा 9 अगस्त को 571 पदों पर 1983 उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इंदौर :राज्य सेवा परीक्षा-2019 के लिए इंटरव्यू का लंबे समय से इंतज़ार कर रहे उम्मीदवारों का आखिर कर इंतज़ार अब खत्म होने जा रहा है। जिसको लेकर अभ्यर्थियों में ख़ुशी की लहर है। बता दें कि पहले राज्यसेवा परीक्षा-2019 का इंटरव्यू पहले 5 जुलाई को होने वाला था। लेकिन विवादों की वजह से इंटरव्यू को कैंसिल कर दिया गया। लेकिन अब राज्य सेवा आयोग द्वारा 9 अगस्त को 571 पदों पर 1983 उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इंटरव्यू का दौर अक्टूबर माह तक चलेगा। यह सबसे लंबी चलने वाली राज्य प्रशासनिक सेवा परीक्षा में से एक हैं।

571 पदों उम्मीदवारों की होगी नियुक्ति

बता दें कि इस इंटरव्यू में कुल 1983 उम्मीदवार पात्र घोषित है, इसके साथ ही कुछ अन्य उम्मीदवार है जिन्हें हाईकोर्ट से इंटरव्यू में बैठाया जाएगा, इन्हें भी आयोग अलग से बुलाएगा। माना जा रहा है कि सभी मूल रिजल्ट वाले पात्र उम्मदीवारों के बाद इनकी प्रक्रिया होगी। बता दें कि काफी लंबे समय बाद राज्य सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू शुरू हो रहे हैं। OBC आरक्षण पर लंबित विवाद के कारण उम्मीदवारों को शामिल किया गया। मुख्य में 1460, प्राविधिक भाग में 523 उम्मीदवारों को शामिल किया गया। इंटरव्यू के दौरान 571 पदों के पर नियुक्ति होगी।

इस वजह से हुआ परीक्षा में विलंभ

राज्यसेवा परीक्षा-2019 अब तक की सबसे विवादित प्रक्रिया बन चुकी है। इसमें कुल 571 पद घोषित हैं। इसकी मुख्य परीक्षा के नतीजे दो बार बदल चुके हैं। पहले इंटरव्यू तक प्रक्रिया पहुंची, लेकिन सिविल सर्विस नियम 2015 का उल्लंघन होने पर हाई कोर्ट के आदेश पर पहले घोषित रिजल्ट रद कर दिया गया। दोबारा मुख्य परीक्षा की घोषणा की गई। बाद में अन्य उम्मीदवार कोर्ट पहुंचे तो हाई कोर्ट से नया आदेश आया। इसके बाद फिर रिजल्ट बदला गया।

Tags

Next Story