BHOPAL NEWS; इस IPS अफसर को बनाया गया स्पेशल DG, गृह विभाग ने आदेश किया जारी

BHOPAL NEWS; इस IPS अफसर को बनाया गया स्पेशल DG, गृह विभाग ने आदेश किया जारी
X
बता दें कि शासन ने 1990 बैच के अधिकारी डॉ. अशोक अवस्थी को पदोन्नति देकर महानिदेशक के वेतनमान बना दिया है।

भोपाल ;विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति करने का सिलिसला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में सबसे पहला नाम डॉ. अशोक अवस्थी का है। जिन्हे पुलिस महानिदेशक के पद हटाकर विशेष पुलिस महानिदेशक, शिकायत बना दिया गया है। जिसको लेकर गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।

1990 बैच के IPS है डॉ. अशोक अवस्थी

बता दें कि शासन ने 1990 बैच के अधिकारी डॉ. अशोक अवस्थी को पदोन्नति देकर महानिदेशक के वेतनमान बना दिया है। इसके साथ ही वर्तमान विशेष महानिदेशक विपिन कुमार माहेश्वरी कल 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं जिसके पहले अशोक अवस्थी को विशेष महानिदेशक के पद पर पदोन्नत करने को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।

Tags

Next Story