आईआरसीटीसी ने नया मैन्यू कार्ड में बढ़ाए खाने-पीने के आइटम

आईआरसीटीसी ने नया मैन्यू कार्ड में बढ़ाए खाने-पीने के आइटम
X
आईआरसीटीसी ने रेल यात्रियों की सुविधा के तहत ट्रेनों में मिलने वाले खान-पान को लेकर नया मैन्यू कार्ड जारी कर दिया है। इसके तहत अब ट्रेनों में स्थानीय व क्षेत्रीय व्यंजन सहित करीब 70 प्रकार के आइटम रहेंगे।

भोपाल। आईआरसीटीसी ने रेल यात्रियों की सुविधा के तहत ट्रेनों में मिलने वाले खान-पान को लेकर नया मैन्यू कार्ड जारी कर दिया है। इसके तहत अब ट्रेनों में स्थानीय व क्षेत्रीय व्यंजन सहित करीब 70 प्रकार के आइटम रहेंगे। साथ आईआरसीटीसी ने यात्रियों की सुविधा के तहत कैटरिंग के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार पमरे जोन के तीन रेल मंडल भोपाल,जबलपुर व भोपाल स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों व स्टॉलों में कैटरिंग के रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। सिर्फ मैन्यू में व्यंजन की संख्या बढ़कर अब 70 कर दी है। इसके तहत जहां बिहार से गुजरने वाली ट्रेनें लिट्टी चोखा, दही-चूड़ा और मखाना से बने व्यंजन का लुप्त ले सकेंगे यात्री। तो वहीं भोपाल से गुजरने वाली ट्रेनों में बायानी सहित अन्य आइटम मिल सकेंगा।

नए बदलाव में क्वांटिटी के साथ-साथ क्वालिटी पर भी जोर दिया गया है। रेल यात्री आईआरसीटीसी के एप व वेबसाइट के माध्यम से भी मैन्यू की जानकारी ले सकते है। रेलने अपनी सेवाओं को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयासरत है और ऐसे में कोच की बेहतर डिजाइन से लेकर ट्रेन की रफ्तार, प्लेटफॉर्म की सफाई तथा ट्रेन कोच की सफाई पर ध्यान दिया है। साथ ही खाने-पीने की सामग्रीय को लेकर लगातार निगरानी व यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नए बदलाव किए जा रहे है। नए मैन्यू के तहत अब ट्रेनों में 20 रुपये में दो रोटी ले सकते हैं।

इतने ही रुपये में दो कचौड़ी के साथ सॉस भी मिल सकेगा। नए बदलाव के तहत अब यात्रियों को वेज के साथ साथ नॉन वेज खाने के आइटम भी नए मेन्यू कार्ड मिल सकेंगा। यदि किसी का मीठा खाने का मन हो तो वह भी आॅर्डर किया जा सकता है। यदि किसी को शुगर की बीमारी है यानि डायबिटीज है तब वह अपने हिसाब से आॅर्डर दे सकता है। आईआरसीसीटीसी ने मेन्यू कार्ड में कुल 70 आइटम रखें है। इन सभी के दाम जीएसटी को मिलाकर दिया गया है। जिससे सफर के दौरान किसी प्रकार की यात्री को परेशानी न हो सके।

कुछ इस तरह रहेंगा मैन्यू

समोसा, आलू बंडा व कचौड़ी के दाम 10 रुपए रहेंगे।

मसाला पेटीज- 15 रुपए

इडली, चटनी व सांभर - 20 रुपए

वेज सेंडविच - 20 रुपए

टोमाटो वेज सूप- 20 रुपए

आॅमलेट- 30 रुपए

मसाला दोसा- 30 रुपए

ब्रेड पकोड़ा- 30 रुपए

वेज कटलेट- 30 रुपए

ढोकला-थेपला- 30 रुपए

पाव भाजी- 40 रुपए

दो पराठा या 4 चपाती मिक्स वेज के साथ- 40 रुपए

छोले पूरी या छोले राइस- 40 रुपए

गुलाब जामुन या रसगुल्ला 15 रुपए

(मैन्यू रेलवे सूत्रों के अनुसार )

Tags

Next Story