Jyotiraditya Scindia : क्या मुख्यमंत्री की जुगत में हैं महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया? जानिए

Jyotiraditya Scindia : क्या मुख्यमंत्री की जुगत में हैं महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया? जानिए
X
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा की होती है तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इसको लेकर प्रदेश की जनता में काफी उत्साह देखा जा रहा है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर सीएम का ताज किसके सेहरा सजेगा? हालांकि माना जा रहा है कि अगर बीजेपी की जीत होती है तो शायद सीएम शिवराज ही फिर से अगले सीएम हो सकते है, लेकिन सीएम की रेस में कई नेताओं के नाम के साथ अब केंन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी जुड़ गया है।

Jyotiraditya Scindia : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा की होती है तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इसको लेकर प्रदेश की जनता में काफी उत्साह देखा जा रहा है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर सीएम का ताज किसके सेहरा सजेगा? हालांकि माना जा रहा है कि अगर बीजेपी की जीत होती है तो शायद सीएम शिवराज ही फिर से अगले सीएम हो सकते है, लेकिन सीएम की रेस में कई नेताओं के नाम के साथ अब केंन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी जुड़ गया है।

दरअसल, मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा अपना किला बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। बीजेपी ने इस बार केंन्द्रीय मंत्री से लेकर भाजपा सांसद, राज्यसभा सांसदों को चुनावी मैदान में उतार है। तो वही भाजपा के दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा है। महाराज सिंधिया भी जमीनी स्तर पर चुनाव प्रचार में जुटे है।

क्या सीएम की रेस में महाराज?

क्या महाराज सिंधिया क्या सीएम पद की रेस में है? इसको लेकर एक प्रमुख अखबार को दिए इंटरव्यू में कही है। महाराज सिंधिया ने कहा है कि किसी को भी सीएम पद की रेस में सिंधिया परिवार को शामिल नहीं करना चाहिए। सिंधिया ने आगे कहा की हम कभी सीएम पद की रेस में नहीं थे। और न ही आज है। मेरी दादी से लेकर मेरे पिताजी कभी सीएम पद की रेस में नहीं रहे। हम केवल और केवल विकास की रेस में रहे है। मैं पहले भी और आज भी सीएम की रेस में शामिल नहीं हूं।

Tags

Next Story