मप्र का आईसोवा बन रहा बुजुर्गों के लिए आसरा, लड़खड़ाने वाले कदमों को मिला सहारा

भोपाल। आईएएस ऑफीसर्स वाइफ्स एसोसिएशन (आईसोवा), मप्र ने शाहजहांनाबाद में गांधी ट्रस्ट द्वारा संचालित आसरा वृद्धाश्रम में हेल्थ कैंप का आयोजन किया। आइसीवा की अध्यक्ष डॉ. सिमरन के मार्गदर्शन में आयोजित इस कैंप के तहत आसरा वृद्धाश्रम में रहने बुजुगों के ब्लड प्रोफाइल का चेकअप, लिपिड प्रोफाइल सहित रक्त से जुड़ी कई जांचें की गई। इसके अलावा हृदय और आंख की जांच भी की गई। जांच के बाद जिन लोगों को दवाइयों की तुरंत अवश्यकता हुई, उन्हें दवाइयां प्रदान की गई। वहीं जिन्हें चश्मे की जरूरत थी, उन्हें चश्मा वितरण किया गया। ऐसे बुजुर्ग जिनको सहारे की जरूरत थी, उनको स्टिक भी प्रदान की गई। आसरा में आयोजित इस कैंप में आईसोवा की अध्यक्ष डॉ. सिमरन बैंस, सचिव डॉ. सीमा सुलेमान, कोषाध्यक्ष डॉ. रितु केसरी और सह सचिव डॉ. शिप्रा पोरवाल के अलावा इस संगठन की अन्य सदस्यों ने सेवा कार्य में हिस्सा लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS