सट्टा किंग के अड्डों पर आईटी, क्राइम ब्रांच ने मारी रेड , सुबह तक जारी रही सर्चिंग, जानिए कहां से कहां पहुंचा यह सटोरिया

भोपाल। शहडोल मैं चाय बेचकर जबलपुर में रहकर सट्टा किंग बनने वाले दुबई सटोरिए सतीश सनपाल के राइट टाउन के समीप ठिकाने कैश कलेक्शन सेंटर में गुरुवार देर रात 11.50 पर क्राइम ब्रांच की टीम ने रेड मारी। पुलिस के पहुँचते ही ऑफिस में मौजूद तीन-चार युवक यहां-वहां भागने लगे लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। सीएसपी प्रभात शुक्ला के साथ इनकम टैक्स असि. कमिश्नर की अगुवाई में हुई इस छापेमारी में लाखों रुपए नकद व सट्टेबाजी के हिसाब-किताब के दस्तावेज जब्त हुए। देर रात तक दोनों टीमें छानबीन में जुटी रहीं।
कप्तान ने बनाई स्पेशल टीम
सूत्रों के अनुसार पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सतीश सनपाल ने यातायात थाने से रानीताल चौक के बीच राइट टाउन क्षेत्र में अपने भाई के नाम पर एक ऑफिस खोल रखा है। जहाँ क्रिकेट की सट्टेबाजी का पैसा एकत्रित किया जाता है। इस सूचना पर कप्तान बहुगुणा के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम ने पिछले कई दिनों से घूम-घूमकर जानकारियाँ जुटाईं जा रही थी।।
कलेक्शन एजेंट बना जरिया
जांच मैं यह बात सामने आई कि सतीश के कुछ गुर्गे जबलपुर में खाईबाजों और सट्टा खेलने वालों से दिन भर मैचों के दौरान हुई हार-जीत का पैसा एकत्रित करके उक्त कलेक्शन सेंटर के लाॅकर में रख देते हैं। दूसरे दिन उस पैसे को हवाला और ऑनलाइन पेमेंट के जरिए सतीश तक पहुँचाया जाता है। यह कार्य एक एजेंट करता हैं। जिस पर निगरानी रखी गई।। लंबे समय से चल रही थी मॉनिटरिंग- इस काम के लिए 12 से 15 लोगों की टीम लगाई है। एक टीम टू-व्हीलर्स में घूम-घूमकर पैसा एकत्रित करके शाम 6 बजे तक ऑफिस में जमा कराती है। दूसरी टीम इनकी गिनती और हिसाब-किताब सतीश तक पहुँचाती है। देर रात तक पुलिस और इनकम टैक्स की टीम जाँच में जुटी रही।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS