डॉ. मुखर्जी का था संकल्प, कश्मीर से हटी धारा 370: मुख्यमंत्री चौहान

भोपाल। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय के सामने स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित पार्टी पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया। इसके बाद प्रदेश कार्यालय प्रांगण में स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
संकल्प हुआ पूरा: शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आज हम यहां डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर एकत्रित हुए हैं और उन्हें श्रद्वा के सुमन अर्पित किए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी समय में यह संकल्प है कि जो हम नारा लगाते थे कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है, यह संकल्प भी जल्द पूरा होगा।
सीएम और अध्यक्ष ने किया माल्यार्पण
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज ऐसे सपूत को श्रद्धाजंलि देने हम यहां एकत्रित हुए हैं, जिनके संकल्प से कश्मीर से धारा-370 हटी। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मौलिक चिंतक, राष्ट्रवादी विचारक, भारतीय जीवन मूल्यों के संस्कारित पुजारी थे। डॉ. मुखर्जी ने कश्मीर से धारा-370 हटाने को लेकर जो बलिदान दिया था, भारतीय जनता पार्टी की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के नेतृत्व में उस संकल्प को पूरा किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS