Itarsi News : सड़क ना बनने पर ग्रामीण हुए सरकार से नाराज , लगाए ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के बैनर

इटारसी । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसको लेकर एक तरफ जहां दोनों ही प्रमुख सियासी दल अपनी कमर कस चुके हैं और यहां तक की भाजपा के द्वारा तो चुनाव की घोषणा से पहले ही प्रत्याशियों की पहली सूची का ऐलान कर दिया गया है । दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के कई ऐसे गांव हैं जिनके द्वारा मतदान का बहिष्कार करने की खबर सामने आ रही है ।
इसी क्रम में अब नर्मदा पुरम जिले के इटारसी के विस्थापित गांव साकई और झालई वनग्राम में ग्रामीणों द्वारा गांव में रोड निर्माण न होने के कारण मतदान का बहिष्कार किया गया है । उसके साथ ही ग्रामीणों द्वारा गांव के बाहर रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगाया गया है ।
टाइगर रिजर्व सोहागपुर ब्लॉक से इटारसी के जमीनी में विस्थापित किया गया था
आपको बता दें कि इन गांवों में विस्थापित लोगों को 6 साल पहले सतपुड़ा टाइगर रिजर्व सोहागपुर ब्लॉक से इटारसी के जमीनी में विस्थापित किया गया था । यह लगभग 150 परिवार हैं । जो की सभी आदिवासी समुदाय से आते हैं । उस समय विस्थापित आदिवासियों को मकान तो दे दिया गया । लेकिन गांव की सड़कें अभी तक नहीं बनाई गई है । जिस कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है । जिसके चलते ग्रामीणों द्वारा रोड नहीं तो वोट नहीं के बैनर लगाकर मतदान का बहिष्कार किया जा रहा है । जिसके बाद अब देखने वाली बात यह है कि यह मामला सरकार किस तरह से संभालेगी ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS