Suicide : आईटीआई की छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस उठाएगी मामले से पर्दा

Suicide : आईटीआई की छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस उठाएगी मामले से पर्दा
X
जिले में एक आईटीआई की छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर आ रही है। बताया गया है कि छात्रा ने अपने कमरे में अकेले होने पर दोपहर के समय फंदा लगाकर खुदकुशी की है। छात्रा अपने चाचा और दादी के साथ रहा करती थी।

बुरहानपुर। जिले में एक आईटीआई की छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर आ रही है। बताया गया है कि छात्रा ने अपने कमरे में अकेले होने पर दोपहर के समय फंदा लगाकर खुदकुशी की है। छात्रा अपने चाचा और दादी के साथ रहा करती थी। छात्रा के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। छात्रा को फंदे से उतार कर पड़ोसियों द्वारा अस्पताल भी पहुंचाया गया था। लेकिन अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं था, साथ ही काफी देर भी हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार नेपानगर के मनोज टॉकिज 90 प्लाट एरिया में रहने वाली आईटीआई की छात्रा कुमकुम पिता दिलीप ने आत्महत्या कर ली है। छात्रा अभी महज 18 साल की ही बताई जा रही है। छात्रा अपनी दादी और अपने चाचा के साथ यहां रहा करती थी। बताया गया है कि दोपहर करीब डेढ़ बजे दादी और कुमकुम अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। बाद में किसी कारण से पता लगा कि कुमकुम ने फासी लगा ली है। आस-पास के लोगों द्वारा कुमकुम को फंदे से उतारकर अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर न होने के कारण छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए बुरहानपुर भेजा गया है।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कुमकुम ने आईटीआई के कोपा ट्रेड में दो महीने पहले ही एडमिशन लिया था। छात्रा ने बीमारी के चलते कुछ दिनों के लिए आईटीआई से छुट्टी भी ले रखी थी। लेकिन न जाने किस सारण छात्रा ने अचानक यह कदम उठा लिया। पुलिस को कमरे की तलाशी लेने पर छात्रा द्वारा लिखा गया कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Tags

Next Story