ITMS Challan : देश के साथ भोपाल, इंदौर, जबलपुर में आज से शुरू होंगे ITMS वाहनों के चालान

ITMS Challan : देश के साथ भोपाल, इंदौर, जबलपुर में आज से शुरू होंगे ITMS वाहनों के चालान
X
केंद्र सरकार के द्वारा पूरे देश में आईटीएमएस के जरिए वाहनों की चेकिंग शुरू की जा रही है।

भोपाल। केंद्र सरकार के द्वारा पूरे देश में आईटीएमएस के जरिए वाहनों की चेकिंग शुरू की जा रही है। कोई भी ट्रैफिक नियम तोड़ने पर या अन्य कमी पाई जाने पर बुधवार से एक राष्ट्र, एक चालान के तहत चालानी कार्रवाई होगी। पूरे देश के साथ मध्य प्रदेश के तीन शहरो भोपाल, इंदौर और जबलपुर में एक साथ यह चालानी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

शुल्क वसूल करना पुलिस के लिए मुश्किल था

ट्रैफिक पुलिस डीएसपी पीवी शुक्ला के अनुसार एक राष्ट्र, एक चालान के तहत आईटीएमएस, प्रदेश का परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस एक साथ यह अभियान शुरू कर रही है। अभी प्रदेश के तीन शहर इसमें शामिल किए गए हैं, उसके बाद पूरे प्रदेश में इसे लागू किया जाएगा। इस अभियान के तहत पहली बार प्रदेश के बाहर रजिस्टर्ड वाहनों का भी चालान बनाया जाएगा।अब तक ऐसे वाहनों को इसलिए छोड़ दिया जाता था, क्योंकि दूसरे प्रदेश के वाहनों से शुल्क वसूल करना पुलिस के लिए मुश्किल था।

वाहन ट्रांसफर करवाने में भी आएगी दिक्कत

डीएसपी शुक्ला के अनुसार यदि किसी ने भी अपने वाहन का चालान नहीं भराया तो उसे गाड़ी बेचने के दौरान उसका ट्रांसफर करवाने में मुश्किल आएगी। साथ ही आईटीएमएस के कैमरे से बने चालान में यदि किसी को आपत्ति है तो वह 15 दिन के भीतर अपनी बात संबंधित अफसर के सामने रख सकता है। 15 दिन नोटिस जारी होने की तारीख से ही काउंट किए जाएंगे। यह आपत्ति भेजे गए चालान के नोटिस पर दी गई लिंक या एसएमएस से आई लिंक के जरिए भी ई-चालान पोर्टल पर दर्ज की जा सकती है। नोटिस बनने के 15 दिन के बाद किए गए नियमों के उल्लंघन के खिलाफ चालान बनाकर ई-चालान पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा। इसकी भी सूचना एसएमएस के जरिए दी जाएगी।

Tags

Next Story