आईटीआई में लगा आईटीआरएफ का नि:शुल्क हेल्थ चेकअप और उपचार शिविर

आईटीआई में लगा आईटीआरएफ का नि:शुल्क हेल्थ चेकअप और उपचार शिविर
X
राजधानी स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(आईटीआई)केंपस में मंगलवार को आईटीआरएफ (इनोवेशन टेक्नोलॉजी रिसर्च फाउंडेशन) द्वारा अपने हेल्थ प्रोजेक्ट के तहत नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श एवं आयुर्वेदिक उपचार शिविर का आयोजन किया गया।

भोपाल। राजधानी स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(आईटीआई)केंपस में मंगलवार को आईटीआरएफ (इनोवेशन टेक्नोलॉजी रिसर्च फाउंडेशन) द्वारा अपने हेल्थ प्रोजेक्ट के तहत नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श एवं आयुर्वेदिक उपचार शिविर का आयोजन किया गया। इसमें आईटीआई कैंपस स्थित ग्लोबल स्किल पार्क सहित अन्य कार्यालयों के अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों और उनके परिवारजनों ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर का शुभारंभ ज्वाइंट डायरेक्टर, कौशल विकास डीएस ठाकुर, आईटीआई भोपाल के प्राचार्य श्रीकांत गोलाइत तथा आईटीआरएफ के नेशनल हेल्थ प्रोजेक्ट हेड चक्रेश जी ने किया।

शिविर में विभिन्न साध्य एवं असाध्य मानव रोगों का नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श योग्य चिकित्सकों द्वारा एवं संबंधित रोग का उपचार नि:शुल्क आयुर्वेदिक दवाओं के माध्यम से किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ लिया। गौरतलब है कि आईटीआरएफ संस्था भारत सरकार आयुष मंत्रालय क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया से आयुष स्टैंडर्ड मार्क प्रमाणित आईटीआरएफ आयुर्वेदिक औषधियों द्वारा नि:शुल्क उपचार करता है। जिसमें मरीज का नि:शुल्क पंजीयन, नि:शुल्क डॉक्टर परामर्श, निशुल्क आयुर्वेदिक औषधियां रोग ठीक होने तक उपचार के दौरान दी जाती हैं।

Tags

Next Story