प्रशासन ने कुख्यात Lady शराब तस्कर का आशियाना गिराया, जानिए किन एजेंसियों ने मिलकर की कार्रवाई

भोपाल। कुख्यात लेडी शराब तस्कर मीरा बाई सोनकर का आशियाना आज गिरा दिया। मीराबाई पर 21 अपराध एवं मीरा बाई सोनकर के अपराधी प्रवृत्ति के 5 बेटे बाबा सोनकर के विरूद्ध 31 अपराध, बोरा उर्फ मोनू सोनकर के विरूद्ध 30 अपराध, कल्लू उर्फ श्याम सोनकर के विरूद्ध 28 अपराध, सोनू सोनकर के विरूद्ध 27 अपराध, राजा सोनकर के विरूद्ध 12 अपराध दर्ज हैं। बाबा टोला सिंध केम्प में लगभग 3000 वर्गफुट भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए है, पर अनधिकृत रूप से लगभग 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित 2 मकान को जमींदोज कर दिया।
पुलिस व प्रशासन की मुहिम
मध्य प्रदेश शासन ने भू-मफिया राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं। इन निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है। तथा उनके विरूद्व कार्रवाई की योजना तैयार कर लगातार कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर जबलपुर डॉ. इलैयाराजा टी. (भाप्रसे) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भापुसे) तथा नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ (भाप्रसे) के मार्गदर्शन में थाना हनुमानताल अंतर्गत लेडी शराब तस्कर मीरा बाई सोनकर के खिलाफ कार्रवाई की गई।
लेडी तस्कर व बेटो के खिलाफ इतने मामले दर्ज
मीरा बाई के खिलाफ 21 अपराध आबकारी एक्ट के एवं मीरा बाई सोनकर के 5 बेटे बाबा सोनकर के विरूद्ध 31 अपराध, बोरा उर्फ मोनू सोनकर के विरूद्ध 30 अपराध, कल्लू उर्फ श्याम सोनकर के विरूद्ध 28 अपराध, सोनू सोनकर के विरूद्ध 27 अपराध, राजा सोनकर के विरूद्ध 12 अपराध हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट, अवैघ वसूली, आर्म्स एक्ट, बलवा कर घर में घुसकर मारपीट तोड़फोड़ , आबकारी एक्ट , जुआ आदि के दर्ज हैं।
पूरे मोहल्ले में है आतंक
मीरा बाई सोनकर उर्फ मीरा मच्छी का पूरे मोहल्ले में इतना आतंक है, कि भय के कारण कोई भी इसकी एवं इसके परिवार की शिकायत नहीं करता। सोनू सोनकर को पूर्व में जिला बदर भी किया जा चुका है। विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्रवाई के दौरान एसडीएम आधारताल नमः शिवाय अरजरिया, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम, नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल एंव श्याम आनंद, थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी, थाना प्रभारी कैंट विजय तिवारी, थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट, अधारताल व गोहलपुर थाने के बल के साथ एवं नगर निगम भवन अधिकारी मनीष तड़से तथा नगर निगम अतिक्रमण दस्ता प्रभारी लक्ष्मण कोरी, अहसान खान अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS