Jabalpur News : भाजपा राज में भाजपा मंडल महामंत्री ही नजरबंद , जानें क्या है पूरा मामला

जबलपुर । हाल ही में जबलपुर की पश्चिम विधानसभा में मंडल अध्यक्ष और महामंत्री के बीच एक विवाद सामने आया था । इसमें मंडल अध्यक्ष और महामंत्री की प्रवासी विधायिका के सामने ही लात घूसे चल गए थे । यह विवाद अब तक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है ।
हुआ यह है कि गड़ा थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों के द्वारा महामंत्री रामकुमार को घर में ही बंद कर दिया गया है । इसके लिए मंडल महामंत्री रामकुमार चौधरी के घर आज पुलिस पहुंच गई है । इसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है । बताया जा रहा है कि रामकुमार चौधरी को पुलिस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से रोकने के लिए तैनात हुई है ।
इसका कारण है कि रामकुमार मंडल अध्यक्ष के द्वारा अपने और अपने साथियों के साथ जो प्रताड़ना मारपीट हुई है । उसकी बात मुख्यमंत्री से मिलकर बताना चाहते हैं । ऐसा ना हो इसके लिए मंडल अध्यक्ष के द्वारा महामंत्री के घर पर पहले ही पुलिस बैठा दी गई है । इससे वह घर से ही ना निकल सके ।
जिसके बाद अभी इस विवाद में रामलाल चौधरी द्वारा बनाया गया वीडियो सामने आया है । इसमें उनके घर में गड़ा थाने के दो आरक्षण बैठे हुए है ।
क्या हुआ था
हुआ यह था कि जबलपुर के गढ़ा में महाराष्ट्र से भाजपा विधायक श्वेता महाले मंडल की बैठक ले रही थी । तभी वहां पर भाजपा के दो पक्षों के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई । जिसमें भाजपा के रानी दुर्गावती मंडल के महामंत्री रामकुमार चौधरी से मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया पर धक्कामुक्की का आरोप लगाया । जिसके बाद मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया के द्वारा रामकुमार चौधरी को अपशब्द बोलकर बैठक से बाहर कर दिया गया । इसके बाद पीड़ित भाजपा नेता रामकुमार चौधरी ने गढ़ा थाने में इस बात की लिखित शिकायत की है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS