Jabalpur News : जबलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता , पकड़ी लाखों रुपए की अवैध शराब

जबलपुर । मध्य प्रदेश में लगातार अवैध शराब की बिक्री की खबरे सामने आ रही है । जो कि कम होने का नाम नही ले रही है । इसी के चलते पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान चालू किया हुआ है और विधानसभा चुनाव के कारण इसमें तेजी आई है । इसी क्रम में अब जबलपुर पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है । जबलपुर पुलिस ने शराब कारोबारी के ट्रक में भरकर अवैध रूप से लाई जा रही शराब को पकड़ा है । यह धरपकड़ करौंदा नाला के पास की गई है ।
बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा जब्त किए गए एलपीटी ट्रक में लगभग 600 पेटी शराब बरामद हुई है जिसके बाद अधारताल थाना पुलिस अब ट्रक नंबर के अधार पर शराब तस्करों की तलाश में जुटी हुई है।
इस मामले में आधारताल थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने मीडिया को बताया कि पुलिस विधानसभा चुनाव के कारण ज्यादा सतर्क है । इसलिए यह चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इस चेकिंग अभियान करते समय हमें मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक क्रमांक DL-1 LM 8711 कटनी की और से जबलपुर तरफ आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस ट्रक को करौंदा नाला के पास पकड़ लिया गया ।
इसके अलावा राजधानी भोपाल में भी पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1करीब 10 किलो चरस पकड़ी है । बताया जा रहा है कि यह तश्कर शाहजनाबाद इलाके का रहने वाला है और नेपाल से चरस लेकर आया था ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS