Jabalpur News : मवेशी को बचाने के चक्कर में हुआ बड़ा सड़क हादसा , गर्भवती पत्नी सहित पति और चार साल की बच्ची की मौत

Jabalpur News : मवेशी को बचाने के चक्कर में हुआ बड़ा सड़क हादसा , गर्भवती पत्नी सहित पति और चार साल की बच्ची की मौत
X
अब खबर प्रदेश के जबलपुर से सामने आ रही है । जहां पर सड़क हादसे में एक परिवार की जान चले गई है । यह सड़क हादसा सड़क पर बैठे मवेशी को बचाने में हुआ है । जिसके कारण डिवाइडर से कार टकराने से एक परिवार के पति पत्नी और उनके मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हुई है ।

जबलपुर । मध्यप्रदेश में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जो कि कम होने का नाम ही नही ले रहे है । इसी क्रम में अब खबर प्रदेश के जबलपुर ( Jabalpur News ) से सामने आ रही है । जहां पर सड़क हादसे ( road accident ) में एक परिवार की जान चले गई है । यह सड़क हादसा सड़क पर बैठे मवेशी को बचाने में हुआ है । जिसके कारण डिवाइडर से कार टकराने से एक परिवार के पति पत्नी और उनके मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हुई है ।

दरअसल हुआ यह कि यह परिवार सुन्दरादेही का रहने वाला किसान परिवार था जो कि जबलपुर से इलाज करवा कर कार से सुन्दरादेही वापिस जा रहा था । कार में ओमश्री सिंह ठाकुर अपनी पत्नी सविता सिंह ठाकुर और 4 साल की बच्ची के साथ था और पत्नी सविता सिंह ठाकुर गर्भवती भी थी जिसके इलाज के लिए वह जबलपुर गया था । उसी दौरान जबलपुर- भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग के शहजपुर गांव में सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई।

जिसके कारण कार बुरी तरह से पीचक गई औऱ मौके पर ही तीनों की मौत हो गई । इसके बाद वहां मौजूद लोगो ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को निकाला और पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया । जिसके बाद अब भेड़ाघाट थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Tags

Next Story