jablpur criem : जाल में फंसा कर युवती ने की थी लाखों रूपयों की ठगी, भाई के साथ हुई गिरफ्तार मॉं अभी भी फरार

jablpur criem : जबलपुर। मध्यप्रदेश में फर्जी अधिकारी (facke officer) बन कर एक युवती (girl) ने युवक (man) को अपने जाल (trap) में फंसा कर लाखों रूपयों (rupees) की ठगी करते हुए घेरलू सामान भी लेकर रफ्फुचक्कर (outside) हो गई थी। युवती ने धीरे धीरे युवक का विश्वास जीता और बहाने बता बता कर युवक के साथ ठगी करते हुए लाखों रूपयों वसुली की थी। महिला की तलाश पुलिस बीते एक साल से कर रही थी जो अब पूरी हो गई है।
पुलिस की जानकारी के अनुसार इटारसी की रहने वाली आरोपी युवती श्वेता ने अपनी शादी के लिए ऑनलाइन रिश्ता देखते हुए जबलपुर के मदन महल के रहने वाले युवक विकास तिवारी को अपने जाल में फंसा कर रिश्ता तय किया। इस दौरान युवती ने युवक को बताया कि वह परीक्षा पास करते हुए एसडीएम बन गई है और ट्रेनिंग के लिए उसे मदद चाहिये थी।
अलग-अलग थानों में दर्ज था केस
श्वेता ने मदद के नाम पर विकास से रहने के लिए कमरे की व्यवस्था कराई और सभी घरेलू सामान मंगवा लिया। इसके बाद उसने अपनी कुछ जमीन के सौदे की बात विकास को बताई। विकास ने बताई जमीन के लिए श्वेता को 10 लाख रूपये दिये। रूपये हाथ लगते ही श्वेता रातों रात किराये के कमरे को खाली करते हुए पूरा सामान समेटते हुए गायब हो गई थी। श्वेता अपने परिजनाें के साथ अपना नंबर और ठिकाना भी बदल चुकी थी।
श्वेता की हरकतों से विकास को झटका लगा और उसने पुलिस को नवंबर 2022 में ही इसकी शिकायत दी। बीते एक साल से श्वेता की तलाश करते हुए पुलिस ने उसे और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसकी मॉं अभी फरार चल रही है। पुलिस जानकारी में यह भी साफ हुआ कि श्वेता ने इटारासी में पहले भी कई लोगों के साथ लाखों रूपयों की ठगी की थी। उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में शिकायत लंबित है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS