MP Politics : जयभान ने कांग्रेसियों को बताया कालनेमी, रामकाज में देते हैं बाधा

MP Politics : जयभान ने कांग्रेसियों को बताया कालनेमी, रामकाज में देते हैं बाधा
X
भाजपा के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने भी प्रेस वार्ता आयोजित कर मीडिया से चर्चा की है। उन्होंने भी कांग्रेस पर हमास को लेकर जमकर हमला किया है।

ग्वालियर। चुनाव घोषणा के बाद से ही सभाओं, प्रेस वार्ताओं, रैलियों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में भाजपा के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने भी प्रेस वार्ता आयोजित कर मीडिया से चर्चा की है। उन्होंने भी कांग्रेस पर हमास को लेकर जमकर हमला किया है। कांग्रेसियों को चुनावी हिंदू बताकर उन्होंने बीजेपी द्वारा लगाए गए राम मंदिर के पोस्टर के बारे में भी बात की है। कांग्रेस को इनके द्वारा रामकाज रोकने वाला कालनेमी भी बता दिया गया है। उन्होंने राम मंदिर को आधार बनाकर कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी की है।

दंगाइयों को निमंत्रण

भाजपा के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने आज प्रेस वार्ता में कहा कि कांग्रेस हमास के आतंकियों के लिए खरगोन में श्रद्धांजलि सभा कर मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति पर उतरी है। ये लोग चुनावी हिंदू बनकर मंदिर-मंदिर भटके हैं। और अब राम मंदिर के लिए पोस्टर लग जाने पर कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंच गई है। उन्होंने कांग्रेस पर राम काज रोकने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस की तुलना कालनेमी से कर दी है। उन्होंने सवाल के लहजे में यह भी कहा कि राम जन्मभूमि नही पच रहा तो बाबरी के साथ रोते हुए पोस्टर लगवाना चाहिए। इसके बाद वे बोले राजमाता, उमाजी और मैं स्वयं मौजूद था, कांग्रेसियों को चुनोती दे रहा हूं, जब बाबरी टूट रही थी, उस वक्त सोनिया ,कमलनाथ अगर खड़े दिखे हो तो बताएं, आज कहते है राम हमारे हैं। उनका कहना है कि 1948 से लेकर आज तक कांग्रेस परिवार का कोई राम मंदिर गया हो तो बताओ। आज कांग्रेस को बाबरी समर्थक वोटों की चिंता है। कांग्रेस प्रवक्ता आज बाबरी को शहीद कहते हैं, कांग्रेस बताए कि वो राम के साथ है या बाबर के साथ है। जीतू पटवारी ने कहा मैं नफरती हिंदू नही हूं, तो क्या बाकी हिन्दू नफरती है? उनका कहना है कि कांग्रेस द्वारा दंगाइयों को निमंत्रण दिया जा रहा है।

Tags

Next Story