DAMOH NEWS: दमोह में जल्द शुरू होगा जेल निर्माण का काम, आधुनिक सुविधा से रहेगा लेस, 161 करोड़ रुपये में अंग्रेजों की जेल बिकी

DAMOH NEWS: दमोह में जल्द शुरू होगा जेल निर्माण का काम, आधुनिक सुविधा से रहेगा लेस, 161 करोड़ रुपये में अंग्रेजों की जेल बिकी
X
मध्यप्रदेश में स्थित सालों पुरानी जेल को प्रशासन द्वारा नई बनाई जा रही है। जिसके लिए अंग्रेजी शासन की जेल को सरकार ने 161 करोड़ रुपये में बेच दिया है।

दमोह : मध्यप्रदेश में स्थित सालों पुरानी जेल को प्रशासन द्वारा नई बनाई जा रही है। जिसके लिए अंग्रेजी शासन की जेल को सरकार ने 161 करोड़ रुपये में बेच दिया है।बात दें कि ये जेल मध्यप्रदेश के दमोह में है। जेल की हालात खबर होने के चलते। कैदियों के लिए आधुनिक जेल बनाई जाएगी। जिसके लिए टेंडर भी पास कर दिया गया है।

161 करोड़ रुपये में जेल का हुआ सौदा

बता दें कि नई जेल को जबलपुर बाईपास मार्ग पर बरपटी पहाड़ी पर मॉडल कॉलेज के सामने 25 एकड़ जमीन में बनाया जाएगा। इसके लिए राजस्व विभाग ने 25 एकड़ जमीन जेल विभाग को मुहैया भी करा दी है। इस काम का टेंडर भोपाल की योगेश एंड कंपनी को दिया गया है। योगेश एंड कंपनी को 161 करोड़ रुपये में जेल सौंप दी गई। शर्त के मुताबिक, टेंडर लेने वाली एजेंसी पहले बरपटी पर नई जेल बनाएगी। फिर यहां पर जेल का निर्माण पूरा होने के बाद उसमें पुरानी जेल को शिफ्ट करेगी।

नई जेल में होंगी ये सुविधाएं

जानकारी के मुताबिक, नई जेल में नौ बैरक होंगी। इसमें इंटेंस प्लाजा, दो गार्ड रूम, भर्ती कक्ष, प्रशासनिक भवन, अस्पताल भवन, अनाज भंडार, तीन रसोई घर और डाइनिंग हॉल, वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर, महिला और पुरुष कैदियों के लिए अलग-अलग वर्कशॉप, वीसी रूम और लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं होंगी। इसके अलावा करीब 300 सीटर सभाकक्ष, 20 मीटर ऊंचे वॉच टॉवर और ओपन जेल जैसी व्यवस्थाएं भी रहेंगी।

82 करोड़ रूपए की राशि से नई जेल की बिल्डिंग बनाई जाएगी

मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड दमोह के अधिकारियों के मुताबिक टेंडर लेने वाली एजेंसी तकरीबन 82 करोड़ रूपए की राशि से नई जेल की बिल्डिंग बनाई जाएगी बाकी बची राशि शासन के खाते में जमा की जाएगी । पुरानी जेल का परिसर 12 एकड़ का है । तो वही नई जेल 25 एकड़ में बनाई जा रही है। जिसमें 700 कदी रखने की छमता के साथ आधुनिक सुविधा से विकसित की जाएगी।

Tags

Next Story