GUNA NEWS; हड़ताल कर रहे पटवारियों से मिलने पहुंचे जयवर्धन सिंह, कहा - सरकार बनते ही करेंगे हर मांग पूरी

GUNA NEWS; हड़ताल कर रहे पटवारियों से मिलने पहुंचे जयवर्धन सिंह, कहा - सरकार बनते ही करेंगे हर मांग पूरी
X
जयवर्धन सिंह ने धरना स्थल पर मौजूद लोगों से कहा अगर इस बार चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो पहली कैबिनेट में पटवारियों का 2800 ग्रेड-पे वेतन मान और पुरानी पेंशन बहाली योजना भी लागू की जाएगी। साथ ही सभी संविदा कर्मियों को भी चरणबद्ध तरीके से नियमित किया जायेगा।

Patwaris strike गुना : मध्यप्रदेश में चुनावी साल को देखते हुए हर वर्ग इन दिनों सरकार को साधते हुए लाभ उठाने का प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के पटवारी भी पिछले 17 दिनों से हड़ताल कर वेतन में वृद्धि करने का प्रयास कर रहे है। लेकिन दो हफ्ते बीतने के बाद भी बीजेपी सरकार द्वारा उनकी सुध नहीं ली गई। जिससे पटवारियों का गुस्सा सातवे आसमान पर है। तो वही मौके का फायदा उठाते हुए प्रदर्शन कर रहे पटवारियों से हाल ही में मिलने विधायक जयवर्धन सिंह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हड़ताल कर रहे कर्मचारियों को सांत्वना देते हुए बीजेपी पर जमकर निशना साधा।

पटवारियों का हाल जानने पहुंचे जयवर्धन सिंह

जयवर्धन सिंह ने धरना स्थल पर मौजूद लोगों से कहा अगर इस बार चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो पहली कैबिनेट में पटवारियों का 2800 ग्रेड-पे वेतन मान और पुरानी पेंशन बहाली योजना भी लागू की जाएगी। साथ ही सभी संविदा कर्मियों को भी चरणबद्ध तरीके से नियमित किया जायेगा। कई साल जनता और शासकीय कार्यों में सेवा दी है, उनको पहले नियमित किया जायेगा और धीरे धीरे स्थाई करने की योजना बनाएंगे।

प्रदेश के सभी पटवारी आक्रोशित

इसके साथ ही बीजेपी पर निशना साधते हुए जयवर्धन सिंह ने कहा यहां 17 दिनों से हड़ताल कर रहे पटवारियों का बीजेपी ने हाल तक नहीं पूछा और प्रदेश भर में जन आशीर्वाद यात्रा निकल रहे है। प्रदेश के सभी पटवारी आक्रोशित हैं फिर किस बात का आशीर्वाद लेने आ रहे हैं। इसके साथ ही जयवर्धन ने आगे कहा कि भाजपा के नियंत्रण से पूरी बात फिसल चुकी है। जनता बदलाब चाह रही है।

25 सालों से वेतनमान में वृद्धि नहीं

Patwaris strike: मध्यप्रदेश के पटवारी पिछले 25 साल से वेतनमान नहीं बढ़ाने को लेकर हड़ताल कर रहे है। उनका कहना है कि, उनको 1998 को निर्धारित वेतनमान ही 2023 में दिया जा रहा है। बीते 25 सालों से उनके वेतनमान में कोई वृद्धि नहीं की गई। अपनी मांगों को लेकर 19 हजार से अधिक पटवारी 23 सितंबर से 26 सितंबर तक हड़ताल करेंगे। सभी पटवारी 26 सितंबर को भोपाल आएंगे। यहां पर अटल पथ से मुख्यमंत्री निवास तक रैली निकालेंगे।

Tags

Next Story