ujjain news: इंद्र देव की बारिश से भोलेनाथ का जलाभिषेक, मंदिर में जलमग्न नजर आए महाकाल

उज्जैन :मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह जलजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है। जिसकी वजह से प्रदेश भर में यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहे है। तो वही दूसरी तरफ महाकाल की नगरी उज्जैन में भी जल भराव का दृश्य देखने को मिला। भारी बारिश की वजह से महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भी पानी घुस गया है। श्रद्धालुओं के आने-जाने के रास्ते पर घुटने से थोड़ा नीचे तक पानी भरा हुआ हैं। जिसकी वजह से भक्तों को दर्शन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके बड़े तादाद में भक्त महाकाल के दर्शन के लिए पहुंच रहे है।
कार्तिक और गणेश मंडपम तक बारिश का पहुंचा पानी
बता दें कि तेज बारिश की वजह से कार्तिक और गणेश मंडपम तक बारिश का पानी पहुंच गया। शयन आरती के बाद नियमित व अन्य दर्शनार्थियों के मंदिर से बाहर आने के बाद नंदी हॉल तक पहुंचे पानी को बाहर निकालना पड़ा। उज्जैन में हो रही तेज बारिश के कारण कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने भी शनिवार को जिले के सभी स्कूलों की छुट्टी भी घोषित कर दी है। लगातार हो रही बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है। बारिश की वजह से रास्तों में जसभारव की स्थिति बनी हुई हैं .जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश भर तेज बारिश की स्थिति बनी रहेगी ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS