Jan Ashirwad Yatra : नरोत्तम मिश्रा ने महंगाई पर दिया अनोखा बयान , आतंकवाद से जोड़ा

भोपाल । मध्य प्रदेश ( mp news ) में इस वर्ष विधानसभा चुनाव ( MP ELECTION) होने है । इसको लेकर कांग्रेस ( MP CONGRESS ) और भाजपा ( MP BJP ) दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर चल रही है । एक तरफ जहां कांग्रेस के द्वारा लगातार भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को सामने लाया जा रहा है तो भाजपा के द्वारा भूतकाल में रही कांग्रेस की सरकारों की विफलताओं को गिनाया जा रहा है ।
कांग्रेस को बिना नाम लिए निशाने पर लिया
इसी क्रम में अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ( narottam mishra ) ने कांग्रेस को बिना नाम लिए निशाने पर लिया है औऱ कहा है कि आलू, प्याज, टमाटर के दाम तो कोई भी कम कर सकता है, लेकिन आंतकवाद का सफाया सिर्फ मोदी कर सकते हैं ।
आंतकवाद का सफाया सिर्फ मोदी कर सकते हैं
दरअसल बुद्धवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने शिवपुरी जिले के बैराड़ पहुंचे थे । जहां पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी थे । इस मौके पर उन्होने जनसभा को भी संबोधित किया और कहा कि आज भारत की विश्व में साख बढ़ी है । पहले अन्य देश भारत के मसले सुलझाते थे आज भारत सबके मसले सुलझा रहा है । मेरा आप सभी से पूछना है कि क्या भारत सहित पूरे विश्व में आज कोई भी नेता पीएम मोदी के कद का है , सबकी प्रोपर्टी ज्यादा होगी पोपुलरिटी कम । मिश्रा ने आगे कहा है कि आलू, प्याज, टमाटर के दाम तो कोई भी कम कर सकता है, लेकिन आंतकवाद का सफाया सिर्फ मोदी कर सकते हैं ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS