Jan Ashirwad Yatra : राजगढ़ पहुंचे सिंधिया ने पीसीसी चीफ को लिया निशाने पर , बोले कमलनाथ के लिए जनता से ज्यादा आइफा जरूरी

Jan Ashirwad Yatra : राजगढ़ पहुंचे  सिंधिया ने पीसीसी चीफ को लिया निशाने पर ,  बोले कमलनाथ के लिए जनता से ज्यादा आइफा जरूरी
X
दौरो के क्रम में आज केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया राजगढ़ पहुंचे थे । जहां पर उन्होनें जन आशीर्वाद यात्रा में भाग लिया । इस मौके पर उनका वहां जोरदार स्वागत किया गया ।

राजगढ़। मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधान सभा चुनाव ( mp election ) होने है जिसकों लेकर कांग्रेस ( mp congress ) और भाजपा ( mp bjp ) दोनों ही मुख्य दलों ने कमर कस ली है और तैयारियां तेज कर दी है । इसी के चलते दोनों ही दलों के बड़े नेताओं के प्रदेश भर में दौरे जारी है ।

दौरो के क्रम में आज केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया राजगढ़ पहुंचे थे । जहां पर उन्होनें जन आशीर्वाद यात्रा में भाग लिया । इस मौके पर उनका वहां जोरदार स्वागत किया गया ।

कांग्रेस हमेशा झूठे वादे करती है

जन आशीर्वाद यात्रा में भाग लेने राजगढ़ पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनता को संबोधित भी किया और कांग्रेस के नेताओं पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा झूठे वादे करती है ऐसा ही झूठे वादे किसानों के कर्ज माफी के किए थे लेकिन वह पूरे नही हुए और किसी का भी कर्ज माफ नहीं हुआ। जो चुनाव से पहले कह रहे थे कि 1 0 दिन में कर्ज माफ नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री बदल देंगे, लेकिन 15 महीने में भी किसानों के कर्ज माफ नहीं हो सका। उस पर अब कुछ क्यों नही कह रहे है ।

कोरोना का प्रबंधन से ज्यादा महत्व आईफा अवार्ड को दिया

सिंधिया ने आगे कहा कि यह लोग हमेशा से जनता के है ही नही तभी तो जब कांग्रेस के शासनकाल में कोराना वायरस आया था, तब तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना का प्रबंधन से ज्यादा महत्व आईफा अवार्ड को दिया और अभिनेत्री के पास खड़े होकर फोटों खीचाने को जनता की जान से ज्यादा महत्व दिया ।

Tags

Next Story