जनपद CEO ने आदिवासी सरपंच से की अभद्रता, चार्जशीट नहीं दे पा रही पुलिस

अनूपपुर। अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील में जनपद पंचायत CEO इमरान सिद्दिकी के रिश्वत (Bribe) मांगने और आदिवासी सरपंच के साथ अभ्रदता मामले (case) में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। आदिवासी सरपंच दादूराम पनिका (Tribal Sarpanch Daduram panika) की शिकायत के 17 महीने बाद भी चालान कोर्ट (Court) में पेश नहीं हो सका।
बता दें कि पूरा मामला जैतहरी (Jaitahari) के वेंकटनगर (Venkatnagar) गांव का है, जहां के सचिव से CEO ने रिश्वत मांगी थी, रिश्वत की मांग पूरी न होने पर इमरान सिद्दिकी (Imran Siddiqui) ने खुद ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) वेंकटनगर जाकर आदिवासी सरपंच से अभ्रदता करते हुए जातिगण टिप्पणी की थी। सरपंच की शिकायत के बाद थाने में ST-SC एक्ट (Atrocity) के तहत मामला दर्ज (Register) किया गया, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS