Glammonn Mrs India 2023: ग्लैमोन मिसेज इंडिया का खिताब जीतकर भोपाल लौटी जसविंदर कौर, मंत्री विश्वास कैलाश करेंगे सम्मान

Glammonn Mrs India 2023: ग्लैमोन मिसेज इंडिया का खिताब जीतकर भोपाल लौटी जसविंदर कौर, मंत्री विश्वास कैलाश करेंगे सम्मान
X
ग्लैमोन इंडिया ब्यूटी पेजेंट सीजन आठ का खिताब जीतकर भोपाल लौटी जसविंदर कौर सलूजा। दुनिया भर में भारत का नाम रोशन कर लौटी जसविंदर का राजा भोज एयरपोर्ट पर लोगों ने किया भव्य स्वागत। जसविंदर कौर सलूजा ने दुबई में आयोजित ग्लैमोन मिसेज इंडिया ब्यूटी 2023 में भाग लिया था।

भोपाल : ग्लैमोन इंडिया ब्यूटी पेजेंट सीजन आठ का खिताब जीतकर भोपाल लौटी जसविंदर कौर सलूजा। दुनिया भर में भारत का नाम रोशन कर लौटी जसविंदर का राजा भोज एयरपोर्ट पर लोगों ने किया भव्य स्वागत। जसविंदर कौर सलूजा ने दुबई में आयोजित ग्लैमोन मिसेज इंडिया ब्यूटी 2023 में भाग लिया था। जिसमे उन्होंने देशविदेश की कंटेस्टेंट को मात देते हुए ग्लैमोन मिसेज इंडिया का खिताब हासिल करते हुए पहला स्थान हासिल किया। जसविंदर कौर सलूजा की इस उपलब्धि को लेकर देश और प्रवेशवासियों काफी खुश है।

भोपाल की झोली में गिरा दूसरा खिताब

बता दें कि इस प्रतियोगिता में देश विदेश के 43 महिलाओं ने हिस्सा लिया था। लेकिन उन सभी को पीछे छोड़ते हुए जसविंदर ने जीरो फिगर समूह में अपनी सुंदरता के साथ ही सौम्य व्यवहार से निर्णायक मंडल को प्रभावित करते हुए यह खिताब अपने नाम किया। इसके पहले भी जसविंदर कौर सलूजा ने 4 और खिताब जीते है। यह कोई पहला अवसर नहीं है जब भोपाल की झोली में यह खिताब आया हो । इसके पूर्व भी थाईलैंड के फुकेट में आयोजित ग्लैमोन मिसेज इंडिया ब्यूटी पेजेंट में भोपाल की ही सुंदरी ने यह खिताब जीता था। तब भोपाल की शिवांगी पाण्डेय ने खिताब हासिल किया था।

मंत्री विश्वास कैलाश सारंग करेंगे जसविंदर का सम्मान

भारत का नाम रोशन करने पर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग करेंगे जसविंदर का सम्मान। बता दें कि भोपाल के न्यू जेल रोड की रहने वाली जसविंदर कौर सलूजा कतर एयरलाइंस में केबिन क्रू का भी काम कर चुकी है। यह पहली बार है जब जसविंदर ने मिसेज इंडिया कॉम्पिटिशन में लिया हिस्सा। देश-विदेश की ख्याति प्राप्त हस्तियों ने जसविंदर को पहनाया ताज।

Tags

Next Story