जीतू सोनी केस : भतीजा दीप भी गिरफ्तार, पुलिस को मिली 1 दिन की रिमांड

जीतू सोनी केस : भतीजा दीप भी गिरफ्तार, पुलिस को मिली 1 दिन की रिमांड
X
आरोपी इंदौर में किसी काम से आया था, तभी झलारिया इलाके में उसके होने पर टीम ने दबिश देकर पकड़ा। पढ़िए पूरी खबर-

इंदौर। मानव तस्करी और दुष्कर्म मामले में सेंट्रल जेल में बंद माफिया जीतू सोनी के फरार भतीजे को भी कनाड़िया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी इंदौर में किसी काम से आया था, तभी झलारिया इलाके में उसके होने पर टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया।

कनाड़िया टीआई आरडी कानवा ने बताया कि आरोपी लक्की उर्फ दीप (34) पिता हुकुम सोनी को गिरफ्तार किया है। ये पिछले 8 महीनों से फरार था। माफिया जीतू सोनी पर जब कार्रवाई शुरू हुई, तो उसके कनाड़िया स्थित घर में सर्चिंग के दौरान आरोपी लक्की उर्फ दीप सोनी ने पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश की थी। इस पर शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया था। आरोपी को कोर्ट पेश कर उसका एक दिन का पुलिस ने रिमांड लिया है। ये फरार आरोपी हुकुम सोनी का बेटा है, जिसकी तलाश पलासिया पुलिस को भी थी।

Tags

Next Story