न्यू मार्केट खरीदारी करने पहुंची महिला अधिवक्ता के बैग से जेवरात और नगदी का पर्स चोरी

न्यू मार्केट खरीदारी करने पहुंची महिला अधिवक्ता के बैग से जेवरात और नगदी का पर्स चोरी
X
टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित न्यू मार्केट में वरिष्ठ अधिवक्ता के बैग से अज्ञात चोर ने पर्स पार कर दिया। पर्स में चेन, मंगलसूत्र, जेंट्स पेंडल, मोबाइल, दस हजार की नकदी समेत घर और दफ्तर की चाबी थी। घटना की शिकायत बुजुर्ग दंपती ने थाने पहुंचकर की। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है....

भोपाल। राजधानी के टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित न्यू मार्केट में वरिष्ठ अधिवक्ता के बैग से अज्ञात चोर ने पर्स पार कर दिया। पर्स में चेन, मंगलसूत्र, जेंट्स पेंडल, मोबाइल, दस हजार की नकदी समेत घर और दफ्तर की चाबी थी। घटना की शिकायत बुजुर्ग दंपती ने थाने पहुंचकर की। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दंपती से पूछताछ की है कि वह खरीदारी के लिए कहां-कहां गए थे। इसके बाद आज सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखेंगी। बदमाश बैग से

करीब एक लाख रुपए का माल चुराकर ले गया है।

एएसआई कमलेश कुमार ने बताया कि सागर लैंडमार्कअयोध्या नगर निवासी प्रतिमा साहनी पति एनएन साहनी (63) पेशे से अधिवक्ता हैं। उनके पति एनएन साहनी भी वकालत करते हैं। प्रतिमा साहनी ने बताया कि रविवार शाम वह घर से पुराने जेवरात लेकर आई थी। कल्याण ज्वैलर्स में पहुंचने के बाद उन्होंने जेवरात देखें और न्यू मार्केट दीवाली की खरीदारी करने के लिए पहुंचे। क्वालिटी रेस्टोरेंट के पास लगने वाली फूल माला की दुकान पर वह आर्डिफिशियल फूल माला देख रही थी। माला खरीदने के बाद उन्होंने पर्स में हाथ डाला तो अंदर रखा काले रंग का छोटा पर्स नहीं था। इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पति एनएन साहनी को दी। बुजुर्ग दंपती ने पर्स की अच्छे से तलाशी ली, लेकिन पर्स के अंदर रखा छोटा पर्स नहीं था। इसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उनके पर्स से दस हजार रुपए की नकदी, मंगलसूत्र, चेन और जेंट्स पैंडल समेत दस हजार रुपए की नगदी चोरी हुई है। इसके अलावा घर और उनके दफ्तर की चाबी भी छोटे पर्स में रखी थी। अब पुलिस उनसे पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि उन्होंने बैग कहां-कहां खोला था और पैसे दिए थे।

Tags

Next Story