झाबुआ : डकैत गैंग के 5 बदमाश गिरफ्तार, लूट की योजना बनाते पकड़ाये

झाबुआ : डकैत गैंग के 5 बदमाश गिरफ्तार, लूट की योजना बनाते पकड़ाये
X
सभी लूट, चोरी, नकबजनी की वारदात में शामिल, अलग-अलग मामलों में 32,500 के इनामी बदमाश पकड़ाए। पढ़िए पूरी खबर-

झाबुआ। दीपावली त्यौहार के पहले कई इलाकों में लूट, डकैती, नकबजनी जैसे गंभीर अपराध सिलसिलेवार रूप से अंजाम देने वाली गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। डकैती की योजना बनाते हुए बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा।

22 नवम्बर की रात थाना थांदला पुलिस गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि 5-6 लोग बायपास रोड़ थांदला नदी पुलिया के पास डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। थाना थांदला की पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बड़ी ही सूझबूझ से घेराबंदी कर 5 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने के दौरान एक आरोपी कमलेश पिता नाना परमार निवासी मौद घटनास्थल से फरार हो गया। बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने लूट, चोरी, नकबजनी की वारदात में शामिल होने की बात कबूल कर ली। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में धारा 399, 402 भादवि एवं 25(1), 25(2), 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

Tags

Next Story