Jhabua BJP Candidate : झाबुआ ने भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी का तेज हुआ विरोध , पूर्व विधायक ने खोला मोर्चा

झाबुआ । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है । इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चुनाव की घोषणा से पहले ही उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी गई है । इसमें 39 विधानसभा प्रत्याशियों के नाम जारी हुए हैं । लेकिन इस सूची के जारी होने के बाद कई सीटों पर पार्टी को विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है ।
टिकट के बाद भाजपा में फैला असंतोष
ऐसी ही एक सीट झाबुआ विधानसभा है । जहां पर भारतीय जनता पार्टी ने जिला अध्यक्ष भानु भूरिया को अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया है । लकिन प्रत्याशी घोषित होने के बाद ही भाजपा में असंतोष फैल गया है । इस पर भाजपा के ही पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने पार्टी पर परिवारवाद के आरोप लगाए है । बिलवाल का आरोप है कि पार्टी ने प्रत्याशी घोषित करने में जल्दबाज़ी की है । इसके अलावा सोमवार को 500 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी बदलने के लिए झाबुआ कृषि उपज मंडी से रैली निकाली थी । भारी बारिश के बीच भी उम्मीदवार से नाराज भाजपा के कार्यकर्ता झाबुआ कृषि उपज मंडी से हाथों मे तखतिया लेकर शहर के विभिन्न मार्गो मे निकले थे ।
इन विधानसभा सीटों पर भाजपा मे उठ रहा टिकट का विरोध
छतरपुर सीट से बीजेपी के द्वारा पूर्व मंत्री ललिता यादव को उम्मीदवार बनाया है। लेकिन 2018 में बीजेपी प्रत्याशी रहीं अर्चना गुड्डू सिंह के द्वारा रविवार को जटाशंकर तक कांवड यात्रा निकाल शक्ति प्रदर्शन दिखाया गया और भावुक होकर अर्चना ने लोगों का समर्थन मांगा । गुना जिले की चाचौड़ा सीट से बीजेपी की विधायक रहीं ममता मीणा भी टिकट के विरोध मे है । उन्होने सोमवार को बीनागंज में शक्ति प्रदर्शन किया।
चित्रकूट विधानसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार को टिकट दिया है। इस सीट से टिकट के दावेदार सुभाष शर्मा 'डोली' विरोध मे है । उन्होने रविवार को शक्ति प्रदर्शन किया। निवाड़ी विधायक अनिल जैन के खिलाफ निवाड़ी जिला पंचायत उपाध्यक्ष ग्यादीन अहिरवार ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को एक शिकायत पत्र लिखा लगाया भ्रष्टाचार, कमिशनखोरी, घोटालों और अपराधियों को शरण देने का आरोप ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS