झाबुआ : इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में भीषण आग, बुझाने की कोशिश में जुटे युवा

झाबुआ : इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में भीषण आग, बुझाने की कोशिश में जुटे युवा
X
घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड व जेसीबी भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। पढ़िए पूरी खबर-

झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में इलेक्ट्रॉनिक दुकान के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि धीरे-धीरे उसने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद धुएं के गुबार से आसपास का इलाका भर गया। आग लगने की खबर फैलते ही मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। दमकल अमले को घटना की जानकारी दी गई और युवा आग बुझाने की कोशिश में जुट गये।

घटना झाबुआ जिले के पेटलावद आदर्श स्कूल के पास की है, जहां पटवा इलेक्ट्रॉनिक के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई और युवा आग बुझाने में मशक्कत में करते नजर आये। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड व जेसीबी भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। नगर परिषद का अमला भी आग बुझाने का प्रयास कर रहा है।

Tags

Next Story