Jhabua news : झाबुआ विधानसभा मे नही कम हो रहा उम्मीदवार का विरोध , भाजपा कार्यकर्ता बोले टिकट नही बदला तो करेंगे बगावत

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है । इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चुनाव की घोषणा से पहले ही उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी गई है । इसमें 39 विधानसभा प्रत्याशियों के नाम जारी हुए हैं । लेकिन इस सूची के जारी होने के बाद कई सीटों पर पार्टी को विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है ।
टिकट के बाद भाजपा में फैला असंतोष
ऐसी ही एक सीट झाबुआ विधानसभा है । जहां पर भारतीय जनता पार्टी ने जिला अध्यक्ष भानु भूरिया को अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया है । लकिन प्रत्याशी घोषित होने के बाद ही भाजपा में असंतोष फैल गया है । इसी के चलते आज कल्याणपुरा से झाबुआ तक रैली निकालकर बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने अपना विरोध दर्ज कराया है । भाजपाइयों के द्वारा काले झंडे लहराए गए है । साथ ही रैली मे भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे भी लगाए है ।
प्रदर्शन कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्या भारतीय जनता पार्टी के हाई कमान को जिला अध्यक्ष भानु भूरिया के अलावा पूरे इलाके में कोई और व्यक्ति काबिल नहीं लगा कि वह भाजपा का टिकट प्राप्त कर सके । हम भानु भूरिया के बिल्कुल साथ नहीं खड़े रहेंगे और अगर पार्टी उम्मीदवार नहीं बदलता है तो ऐसा भी जरूर होगा कि हमारे द्वारा एक निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा किया जाएगा । जो की पार्टी का एक निष्ठावान कार्य कर्ता होगा ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS