Jhabua News : झाबुआ मे फिर इलाज के दौरान गर्भवती महिला की हुई मौत , परिजनों ने किया हंगामा

झाबुआ । मध्य प्रदेश में लगातार अस्पतालों की लापरवाही की खबर सामने आ रही है । जो की कम होने का नाम ही नहीं ले रही है । ऐसी ही एक खबर झाबुआ से सामने आई है । यहां पर अस्पताल के द्वारा एक गर्भवती की जान से खिलवाड़ किया गया है । दरइसल झाबुआ में एक अस्पताल में एक गर्भवती की इलाज के दौरान मौत हो गई है ।
पहले भी एक महिला की इसी तरह मौत हो चुकी है
यह मौत जिस मां अस्पताल में हुई वहां पर पहले भी एक महिला की इसी तरह मौत हो चुकी है । इसके अलावा सांई अस्पताल में भी एक महिला की ऐसे ही मौत हुई थी । जिसके बाद यह मामला टूल पकड़ने लगा और जिसके कारण अस्पताल को सील कर दिया गया था । लेकिन मां अस्पताल पर कोई कार्रवाई नही हुई थी ।
परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया
प्राप्त सूचना के अनुसार एक गर्भवती महिला जो की ग्राम सूरजपुर की रहने वाली है । वह मां अस्पताल में अपना इलाज कराने आई थी । लेकिन इसी इलाज के दौरान उस महिला की मृत्यु हो गई । साथ ही इस अस्पताल में पहले भी एक महिला की मृत्यु हो चुकी है । इस पर प्रशासन की कार्रवाई नहीं हुई थी। बस प्रशासन के द्वारा जांच की बात की जा रही थी और जब आज दूसरी महिला की भी मृत्यु हुई तो बड़ा बखेड़ा खराब हो गया और परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया । इस हंगामे में परिजनों के द्वारा महिला के साथ रखकर डॉक्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई । जैसे ही यह मामला बिगड़ा तो बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को अस्पताल पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS