Jitu Patwari News : जीतू पटवारी का शिवराज सरकार पर निशाना , बोले मैहर कांड शिवराज सरकार का फेलियर

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों के द्वारा एक दूसरे पर हमला जारी है । इसी क्रम में अब पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार को घेरा है । आज पूर्व मंत्री और कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी सपना के मैहर में पहुंचे थे । जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया ।
शिवराज सरकार का फेलियर
इस पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि कुछ दिन पहले जिस तरह से मैहर और सतना पूरे देश और दुनियां में निर्भया जैसे दुष्कर्म के कारण बदनाम हुआ है । यह शिवराज सरकार का फेलियर है और जिस तरह से संसद में पेस हुआ एनसीआरबी के आंकड़ा बता रहा है उसमें भी मध्य प्रदेश को शर्मसार करते हुए पहला स्थान मिला है ।
एक सभा के लिए 8 करोड रुपए खर्च कर रहे हैं
जीतू पटवारी ने आगे कहा कि शिवराज जी आप एक सभा के लिए 8 करोड रुपए खर्च कर रहे हैं और इससे सम्मान और स्वाभिमान की बात करते हैं और दूसरी तरफ बेटी और बहनों की सम्मान और स्वाभिमान की क्या स्थिति है यह इन आंकड़ों ने देश के सामने बता दिया है ।
शिवराज सरकार के द्वारा दो दिन पहले ही एक बलात्कार के आरोपी को छोड़ दिया गया और दूसरी तरफ जनता को कह रहे हैं कि दुष्कर्म करने वाला फांसी के फंदे पर चढ़ेगा । शिवराज जी का झूठा जनता के सामने आ चुका है ।
3 महीने बाद कांग्रेस सरकार आने वाली है
पटवारी ने आगे कहा कि 3 महीने बाद कांग्रेस सरकार आने वाली है । इसको लेकर कांग्रेस ने चुनाव की तैयारी पूरी कर दी है और इस सरकार के फैलियर को हम जनता के बीच में लेकर जाएंगे । यह विधानसभा चुनाव भाजपा का जनता के समक्ष होने वाला है ना कि कांग्रेस के समक्ष । यह चुनाव भाजपा से जानता ही लड़ेगी ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS