बीस करोड़ में जेके, 25 करोड़ में बनेगी खजूरी कलां बायपास सड़क

बीस करोड़ में जेके, 25 करोड़ में बनेगी खजूरी कलां बायपास सड़क
X
कई बार निर्माण के बाद क्षतिग्रस्त होने वाले जेके रोड को दोबारा से बनाया जा रहा है। अब इस सड़क के उन्नयन का काम 20 करोड़ रुपए में किया जाएगा। इधर 25 करोड़ रूपए की लागत वाले पिपलानी, खजूरी कलां बायपास रोड का निर्माण किया जाएगा।

भोपाल। कई बार निर्माण के बाद क्षतिग्रस्त होने वाले जेके रोड को दोबारा से बनाया जा रहा है। अब इस सड़क के उन्नयन का काम 20 करोड़ रुपए में किया जाएगा। इधर 25 करोड़ रूपए की लागत वाले पिपलानी, खजूरी कलां बायपास रोड का निर्माण किया जाएगा। मंगलवार को लोक निर्माण मंत्री गोपालन भार्गव दोनों जगह पर भूमि-पूजन करेंगे।

मंत्री शाम 4 बजे जेके रोड और 4:15 बजे खजूरी कला बायपास का भूमि-पूजन करेगें। उल्लेखनीय है कि जेके रोड को 20 करोड़ रूपए की लागत से फोर लेन सीमेंटेड रोड बनाया जाएगा।

Tags

Next Story