Job Alert MP : डीपीसी बनने लिखित परीक्षा व इंटरव्यू, 65 अंक लाना जरूरी

Job Alert MP :  डीपीसी बनने लिखित परीक्षा व इंटरव्यू, 65 अंक लाना जरूरी
X
प्रदेश के 16 जिलों में जिला परियोजना समन्वयक (DPC) के खाली पदों के लिए 75 अंको की लिखित परीक्षा के साथ 25 अंकों का इंटरव्यू कराए जाएंगे।

भोपाल। प्रदेश के 16 जिलों में जिला परियोजना समन्वयक (DPC) के खाली पदों के लिए 75 अंको की लिखित परीक्षा के साथ 25 अंकों का इंटरव्यू कराए जाएंगे। बीएड होने के साथ ही उम्मीदवार को लिखित परीक्षा में न्यूनतम 40 अंक लाने होंगे। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में न्यूनतम प्राप्तांक 65 अंक लाना अनिवार्य होगा। 56 साल से अधिक उम्र के शासकीय सेवक इसके लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।

अन्य शर्तों को भी पूरा करना होगा

जिनके विरूद्व किसी प्रकार का आपराधिक, न्यायालयीन प्रकरण लंबित हो, विभागीय जांच संस्थित हो या किसी प्रकार की शास्ति प्रभाव में हो, वह भी आवेदन नहीं कर सकेंगे। इसके साथ ही अन्य शर्तों को भी पूरा करना होगा।

आवेदनों की स्क्रूटनी 25 तक

दरअसल, डीपीसी के खाली पदों को भरने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने तैयारी शुरू कर दी है। राज्य शिक्षा केंद्र ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत 16 जिलों में खाली डीपीसी के पद पर प्रतिनियुक्ति के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। फिलहाल जिलों के नाम उजागर नहीं किए गए हैं। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक संचालक, प्राचार्य उमावि, हाईस्कूल संवर्ग एवं व्याख्याता इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदनों की स्क्रूटनी 25 सितंबर तक की जाएगी।

राज्य शिक्षा केंद्र में इंटरव्यू लिया जाएगा

स्क्रूटनी के बाद पात्र अभ्यर्थियों की राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा लिखित परीक्षा ली जाएगी। यह परीक्षा 3 अक्टूबर को सुबह 10 से 12 बजे तक शिवाजी नगर स्थित सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में होगी। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का उसी दिन दोपहर 2 बजे राज्य शिक्षा केंद्र में इंटरव्यू लिया जाएगा।

Tags

Next Story