MP NEWS: नौकरी की तलाश जल्द होगी खत्म, 62 हजारों पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

MP NEWS: नौकरी की तलाश जल्द होगी खत्म, 62 हजारों पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
X

भोपाल : चुनावी साल होने की वजह से मध्यप्रदेश सरकर प्रदेश की जनता को रिझाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। साल के अंत में चुनाव होना है। जिसको लेकर सीएम शिवराज ने जनता के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है। इसी कड़ी में प्रदेश के युवाओं को एक और बड़ा तोहफा मिलने वाला है। जिसका ऐलान करते हुए प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि साल के अंत में होने वाले चुनाव से पहले हजारों शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

62 हजार पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती

इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि डेढ साल पहले 42 हजार शिक्षकों की भर्ती की जा चुकी है। और चुनाव से पहले 62 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है। आगे जानकारी देते हुए मंत्री जी ने कहा कि अगले तीन महीने में 20 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इतना ही नहीं आगे मंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि चुनाव के बाद हर महीने शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। चुनावी साल होने की वजह से बीजेपी ने प्रदेश की जनता का विश्वास हासिल करने के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगा दिया है।अब देखना होगा की बीजेपी द्वारा दी जा रही सौगातों का विधानसभा चुनाव में कितना फायदा पहुंचता है।

Tags

Next Story