Gwalior news: प्रशासन की बड़ी लापरवाही ! खुले सीवर चैंबर में गिरने से पत्रकार की मौत, परिजनों ने सरकार से की ये मांग

ग्वालियर : प्रशासन की लापरवाही की वजह से लगातार बेगुनाह राहगीरों की मौतों का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रही । खुले सीवर चैंबर में गिरने की वजह से एक बार फिर एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक का नाम अतुल राठौर है, जो पेशे से एक निजी टीवी चैनल में पत्रकार था। यह हादसा ग्वालियर शहर के बीते शनिवार की है।जहां इन दिनों शहर की सड़कें पूरी तरह खुदी पड़ी हैं और लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद नगर निगम कमिश्नर से लेकर तमाम बड़े अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे सरकार और प्रसाशन सवालिया प्रश्न खड़े हो रहे है।
इलाज के दौरान पत्रकार ने तोड़ा दम
बता दें कि जब ये हादसा हुआ तब अतुल शहर में कवरेज करके अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान गाड़ी सहित अतुल खुले पड़े चेंबर में गिर गए. जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है। घटना चार दिन पहले शनिवार की है। चेंबर में गिरने से पत्रकार के सिर में गंभीर चोटें आई थी और उन्हें ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई।
पीड़ित परिवार ने सरकार से लगाई मदद की गुहार
28 साल के अतुल की मौत की खबर सुनकर परिवार सदमे में है। तो वही दूसरी तरफ आक्रोशित परिजनों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर, मदद की गुहार लगाई है। पत्रकार अतुल राठौर के शव को लेकर मृतक के परिजनों ने धरना दिया है। धरने में जिले के सभी पत्रकार एकजुट हुए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा सहित परिवार के एक सदस्य को नौकरी की सरकार से मांग की है। इस दौरान पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद है, यह पूरी घटना हजीरा थाना क्षेत्र की है।
जानें कैसे हुआ हादसा
बता दें कि शनिवार रात अतुल राठौर कवरेज करने के बाद अपने घर लौट रहे थे। जब वह मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की विधानसभा के प्रसाद नगर गेट के सामने से गुजर रहे थे, उसी दौरान लंबे समय से खुले पड़े सीवर ,चेंबर में अचानक बाइक गिर जाने के कारण हादसे का शिकार हो गए। उनके सिर में गंभीर चोटें आई। मौके पर मौजूद लोगों ने राठौर को अस्पताल पहुंचाया, उसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया। लेकिन फिर भी उनकी जान नहीं बच सकी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS