JP Hospital Bhopal : जेपी अस्पताल में नहीं हो रहे हड्डी के ऑपरेशन, करंट मार रही दस साल पुरानी सी-आर्म मशीन

भोपाल। राजधानी के मॉडल अस्पताल जय प्रकाश में इन दिनों हड्डी के ऑपरेशन बंद हैं। गंभीर मरीजों को प्राथमिक उपचार देकर हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया जाता है।जेपी अस्पताल में हड्डी के ऑपरेशन में काम आने वाली महत्वपूर्ण सी आर्म मशीन एक बार फिर खराब हो गई है। दरअसल मशीन में शॉर्ट सर्किट के चलते करंट आ रहा है। ऐसे में डॉक्टर्स ने इससे काम काम करना बंद कर दिया है, नतीजा अस्पताल में हड्डी के ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं।
10 साल पुरानी सी-आर्म मशीन शॉर्ट सर्किट से बंद
मालूम हो कि यह मशीन करीब 10 साल पुरानी है। पुरानी होने के नाते बार बार खराब हो जाती है। अभी सप्ताह भर पहले ही इस मशीन को ठीक किया गया लेकिन फिर से शॉर्ट सर्किट हो गया। अब जब तक यह मशीन ठीक नहीं होती, तब तक ऑपरेशन अटके रहेंगे। जेपी अस्पताल में हर दिन दो मरीजों के ऑपरेशन इस मशीन से किए जाते हैं।
कई मरीजों के ऑपरेशन कैंसल किए
अस्पताल में हड्डी टूटने का यदि कोई गंभीर मामला आ जाए तो उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद रेफर करना पड़ रहा है। मशीन न होने से ऑपरेशन की सटीकता पर भी असर पड़ता है। ऐसे में मरीजों को पिछले कुछ दिनों से ऑपरेशन के लिए हमीदिया अस्पताल रेफर किया जा रहा है। कई मरीजों के ऑपरेशन कैंसल किए जा चुके है। ये सभी ऑपरेशन मशीन के बिना संभव नहीं थे।
नई मशीन के लिए भेजा प्रस्ताव
अस्पताल सूत्रों की माने तो विभाग भी इस मशीन से खासे परेशान हैं। ऐसे में वे नई मशीन के प्रस्तात तैयार कर रहे हैं। जल्द ही यह प्रस्ताव अधीक्षक को दिया जाएगा। नई मशीन आने के बाद मरीजों की परेशानी दूर हो सकेगी।
महिला डॉक्टरों के साथ मरीज के परिजनों ने की मारपीट
काटजू अस्पताल में महिला डॉक्टरों के साथ मरीज के परिजनों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। अस्पताल के कार्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार, लिफ्ट में पहले कौन जाएगा इसको लेकर परिजन व डॉक्टरों में झड़प शुरू हुई। मामला इतना बढ़ गया कि महिला पेशेंट को देखने आई एक लड़की ने डॉक्टरों के बाल पकड़ लिए। इसके बाद लड़की व साथ आए परिजनों ने अस्पताल की सीनियर डॉक्टर शशि कावरे और डॉ. अविधा के साथ मारपीट शुरू कर दी। अस्पताल के अन्य स्टाफ और मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को अलग-अलग किया। जिसके बाद डॉक्टर और परिजन दोनों ही टीटी नगर थाने पहुंचे। यहां से इनको मेडिकल के लिए जेपी अस्पताल ले जाया जाएगा। वहीं मामले में अब तक परिजनों से बात नहीं हो सकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS