JP Hospital Chori News : जेपी अस्पताल में चोर-बदमाशों का आतंक, डॉक्टर का लैपटॉप चोरी, नर्सिंग स्टाफ की गाड़ियां तोड़ी

JP Hospital Chori News : जेपी अस्पताल में चोर-बदमाशों का आतंक, डॉक्टर का लैपटॉप चोरी, नर्सिंग स्टाफ की गाड़ियां तोड़ी
X
जेपी अस्पताल में इन दिनों चोरों और बदमाशों का आतंक है। यहां दिनदहाड़े चोरी और मारपीट की घटना अब आम होने लगी है। अब डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ भी बदसलूकी और गाड़ियों में तोड़फोड़ होने लगी है।

भोपाल। जेपी अस्पताल में इन दिनों चोरों और बदमाशों का आतंक है। यहां दिनदहाड़े चोरी और मारपीट की घटना अब आम होने लगी है। अब डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ भी बदसलूकी और गाड़ियों में तोड़फोड़ होने लगी है। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को भी अस्पताल परिसर में खड़ी गािड़यों में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। किसी व्यक्ति ने अधीक्षक कार्यालय के बाहर खड़े दो पहिया वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। हालांकि इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने पूर्व और वर्तमान पार्किंग संचालकों का आपसी विवाद बताकर पल्ला झाड़ लिया।

अक्सर कोई कार्रवाई नहीं होती

जानकारी के मुताबिक श्वेता नाम की नर्स ने नाइट ड्यूटी के लिए शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे अपनी गाड़ी अधीक्षक कार्यालय के सामने खड़ी कर दी। सुबह ड्यूटी खत्म होने पर जब वे वापस लौटी तो उनकी मोपेड की सीट पूरी तरह से फटी हुई थी। उसके टुकड़े आसपास ही बिखरे पड़े थे। इसके साथ ही एक दो गािड़यों में और भी तोड़फोड़ की गई। यही नहीं शुक्रवार को हड्डी रोग विभाग में भर्ती एक मरीज के परिजन का मोबाइल भी चोरी हो गया। उसने इसकी शिकायत सिविल सर्जन से की तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करानेे को कहा।यहां यह गौरतलब है कि जयप्रकाश अस्पताल में तोड़फोड़ और चोरी का यह पहला मामला नहीं है। अस्पताल में हर महीने चोरी, तोड़फोड़ और लड़ाई झगड़े के तीन से चार मामले सामने आते हैं, जिनपर अक्सर कोई कार्रवाई नहीं होती।

चैंबर से चोरी हुआ लैपटॉप

करीब एक सप्ताह पहले अस्पताल में मनोचिकित्सक डॉ. राहुल शर्मा का लैपटॉप भी उनके चैंबर से ही चोरी हो गया। उन्होंने बताया कि 14 सितंबर को वे मरीज देखने के बाद चैंबर से बाहर आ गए। थोड़ी देर बाद लौटे तो उनका लैपटॉप गायब था। उन्होंने थाने में इसकी शिकायत की तो पुलिस ने एफआईआर लिखने से इंकार कर दिया। पुलिस का तर्क था कि अमूमन चोरी हुए लैपटॉप नहीं मिलते, ऐसे उन्होंने सिर्फ आवेदन ले लिया।

जांच करा रहे हैं

जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, जांच करा रहे हैं। मामले में पार्किंग कर्मचारियों और अन्य लोगों से पूछताछ की जाएगी।

Tags

Next Story