JP Nadda In Bhopal : दो दिवसीय ‘प्रवास’ पर आज शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचेंगे भोपाल

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्यप्रदेश प्रवास से एक दिन पहले भाजपा अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा 26 जून को भोपाल पहुंचेंगे। इस दिन उनके द्वारा पूरे देश से आए 3000 बूथ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया जाएगा और वे आयोजन स्थल पर प्रदर्शनी का उदघाटन करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुससार नड्डा 26 जून को सायं 4 बजे विशेष विमान से भोपाल पहुंचेंगे। उनका स्टेट हैंगर पर स्थानीय नेताओं द्वारा आत्मीय स्वागत किया जाएगा।
बूथ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद
नड्डा शाम 5:30 बजे मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में राजमाता विजयाराजे सिंधिया परिसर में मोदी सरकार के 9 वर्ष के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। तद्पश्चात, कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में अल्पकालीन विस्तारक कार्यशाला का मार्गदर्शन करेंगे। नड्डा शाम को देश भर से पहुंच रहे बूथ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे,तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रवास के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं के बारे में स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे जानकारी हासिल करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS