जज को मारा चाकू, चेन भी ले भागे स्कार्पियो सवार बदमाश

जज को मारा चाकू, चेन भी ले भागे स्कार्पियो सवार बदमाश
X
न्यायाधीश को चाकू मारकर लूटी चेन, स्कॉर्पियो सवार आधा दर्जन बदमाशों ने उन्हें जमकर पीटा, 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज। पढ़िए पूरी खबर-

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक जज से स्कॉर्पियो सवार आधा दर्जन बदमाशों द्वारा मारपीट और लूट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है जज घर के बाहर टहल रहे थे तो बदमाशों ने गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। इसके बाद बदमाशों ने उनकी सोने की चेन लूट ली। इसके बाद बदमाशों ने उन्हें चाकू मारा और रायफल के बटों से पीट दिया। वारदात के बाद बदमाश वहां से भाग निकले।

घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र के मजिस्ट्रेट कॉलोनी की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद घायल न्यायाधीश को उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट व डकैती के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

मजिस्ट्रेट कॉलोनी निवासी सचिन जैन बीती रात अपने साथी राम मनोहर दांगी के साथ खाना खाकर टहल रहे थे। तभी वहां एक स्कॉर्पियो ने उन्हें कुचलने का प्रयास किया। न्यायाधीश व उनके साथी पास पड़ी गिट्टियों पर चढ़कर खुद को चपेट में आने से बचाया। जब उन्होंने स्कार्पियो सवारों को गति तेज होने का उलाहना दिया तो वे अपने वाहन से उतर आए और उन्हें पकड़कर उनके गले से सोने की दो तोला वजनी चेन लूट ली। उसके बाद जमीन पर पटककर पीटना शुरू कर दिया। तभी एक बदमाश ने उनको चाकू मारा, जो चेहरे पर लगा और अन्य बदमाशों ने रायफल के बटों से पीटा।

बदमाशों के तेवर देखकर उनके साथी दांगी मदद मांगने के लिए कॉलोनी की तरफ भागे और शोर मचाकर मदद मांगी। तभी मदद के लिए लोग पर पहुंच गए तब तक सभी हमलावर अपने वाहन से बैठकर भाग निकले।

एक हमलावर का नाम सुधीर कमरिया बताया जा रहा है बदमाशों ने जाते-जाते धमकी दी कि अगर शिकायत की तो वह उसे जान से मार देंगे। इस घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

Tags

Next Story