सेना के ट्रक के सामने कूदकर युवक ने की ख़ुदकुशी, तफ्तीश में जुटी पुलिस

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में एक युवक ने सेना के ट्रक के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि युवक ने खुदकशी करने के लिए फांसी लगा ली थी लेकिन रस्सी टूट जाने की वजह से उसकी जान बच गयी थी। इसके बाद उसे डायल 100 के जरिये अस्पताल लाया गया था, जहां से पानी पीने के बहाने वह बाहर निकला और ट्रक के सामने कूदकर उसने जान दे दी।
घटना जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने की है, जहां ग्राम तेजगढ़ निवासी घनश्याम रैकवार ने ट्रक के सामने कूद कर अपनी जान दे दी। दरअसल घनश्याम ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की तो रस्सी टूट गयी और यह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले घनश्याम रैकवार के खिलाफ तेजगढ़ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी, जिसके बाद से वह परेशान चल रहा था।
बताया जा रहा है कि युवक ने परेशान होकर ग्राम बिजोरा में एकांत स्थान देखकर फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की लेकिन तभी रस्सी टूट गई और यह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर डायल हंड्रेड की टीम मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में पड़े घनश्याम को लेकर जबेरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जब नर्स पर्ची बना रही थी, तब यह युवक पानी पीने का बहाना बनाकर अस्पताल के बाहर निकला और दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर तोप लेकर सागर जा रहे सेना के ट्रक के पिछले पहिए के सामने कूद गया। लोग देखते ही रहे और युवक चक्के के नीचे दबकर मौत के मुंह में समा गया।
घटना की जानकारी लगते ही जबेरा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने पंचनामा की कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। जिसने भी इस घटना को देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए वहीं कुछ देर तक घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS