नक्सलियों से निपटने जंगल अभ्यास की मिली ट्रेनिंग, DIG ने ग्रामीण बच्चों को चप्पलें पहनाई

नक्सलियों से निपटने जंगल अभ्यास की मिली ट्रेनिंग, DIG ने ग्रामीण बच्चों को चप्पलें पहनाई
X
ITBP- RTC करैरा के द्वारा, प्री प्लाटून सेक्सन लीडर कोर्स के प्रशिक्षणार्थियों का जंगल अभ्यास का प्रशिक्षण करैरा के दांगीपुरा ग्राम (अमोला जंगल घाटी) इलाके में कराया गया। पढ़िए पूरी खबर-

करैरा(शिवपुरी)। ITBP- RTC करैरा के द्वारा, प्री प्लाटून सेक्सन लीडर कोर्स के प्रशिक्षणार्थियों का जंगल अभ्यास का प्रशिक्षण करैरा के दांगीपुरा ग्राम (अमोला जंगल घाटी) इलाके में कराया गया। यह जंगल अभ्यास प्रशिक्षण DIG सुरिन्दर खत्री के मार्गदर्शन में चलाया गया।

बता दें कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की तैनाती सीमावर्ती क्षेत्रों के अलावा देश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी होती है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुऱक्षा बलों पर नक्सली हमलों का अंदेशा अक्सर बना रहता है और नक्सली अवसर पाकर सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला करने की फिराक में रहते हैं। इस प्रकार के हमलों से सावधान रहने व हमलों की कार्रवाई से निपटनें के लिए ITBP करैरा द्वारा अपने कर्मचारियों को जंगल का गहन प्रशिक्षण दिया जाता है।

प्रशिक्षण के भाग के तहत RTC करैरा प्रशिक्षण केन्द्र में जंगल अभ्यास के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को नक्सली हमले से बचने की विद्याओं की जानकारी प्रदान की जाती है साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को नक्सली हमलों को विफल करने की विद्याओं का अभ्यास भी करवाया जाता है। इस जंगल अभ्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रशिक्षणार्थियों ने सफलतापूर्वक पूर्ण किया। यह अभ्यास दांगीपुरा ग्राम के बच्चों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी देखा और इस सफल अभ्यास की ग्रामीणों ने प्रशंसा की है।

DIG सुरिन्दर खत्री ने संस्थान के सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम को देखने के लिए ग्रामीणों का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया, साथ ही उन्होंने आगामी समय में ग्राम में युवाओं के लिए फिजिकल ट्रेनिंग कैम्प लगाने की भी बात कही।

कार्यक्रम के दौरान सुरिन्दर खत्री, उप महानिरीक्षक,ITBP-RTC, राजेन्द्र राजपूत अस्सिटेंट कमांडेंट, ITBP-RTC के साथ आला अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद DIG ने वहां मौजूद गरीब ग्रामीण बच्चों को चप्पलें पहनाई।

Tags

Next Story