UJJAIN NEWS: महाकाल की आखिरी सवारी में शामिल होने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, 10 स्वरूपों में दर्शन देने निकले महादेव

उज्जैन ; महाकाल की नगरी उज्जैन में आज बाबा महाकाल की भादो में आखिरी सवारी निकाली गई है। इस अवसर में बड़े तादाद में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। बाबा भोलेनाथ आज 10 स्वरूपों में अपने भक्तों को दर्शन देने और प्रजा का हाल जानने के लिए नगर पर निकले है। इस दौरान सवारी में शामिल होने के लिए केंद्रीय उड़ान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर से उज्जैन पहुंचे है। बता दें कि आखिरी सवारी होने के चलते सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जगह जगह पर पुलिस बाल तैनात किये गए है।
एमपीसीए अवार्ड सेरेमनी में शामिल होंगे सिंधिया
बता दें कि सवारी में शामिल होने के लिए खास तौर पर केंद्रीय उड़ान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पुत्र आर्यमान सिंधिया के साथ इंदौर पहुंचे और वहां से उज्जैन आए। जानकारी के अनुसार कुछ समय तक सिंधिया उज्जैन में रहेंगे। इसके बाद शाम को इंदौर लौटेंगे। बता दें कि सिंधिया के पुत्र आर्यमन सिंधिया आज एमपीसीएमए की सदस्यता लेंगे और पहली बार एजीएम बैठक में होंगे शामिल होंगे। इसके साथ ही देर शाम को इंदौर में आयोजित एमपीसीए अवार्ड सेरेमनी में भी ज्योतिराज सिंधिया शामिल होंगे।
इन स्वरूपों में महाकाल देंगे भक्तों को दर्शन
बता दें कि अंतिम यात्रा होने के चालते बाबा महाकाल 10 स्वरूपों में भक्तों को दर्शन देंगे। इस दौरान रजत पालकी में श्री चन्द्रमौलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरूड़ रथ पर शिवतांडव, नन्दी रथ पर उमा-महेश और डोल रथ पर होल्कर स्टेट के मुखारविंद, श्री घटाटोप मुखोटा, रथ पर श्री जटाशंकर, श्री रुद्रेश्वर स्वरूप, श्री चन्द्रशेखर स्वरुप व दसवीं सवारी में श्री सप्तधान का मुखारविंद सम्मिलित रहेगा। इसके बाद से भक्तों को दोबारा सवारी देखने के लिए एक साल तक इंतजार करना होगा। उज्जैन में महाकाल बाबा की इस बार श्रावण माह में 8 और भादों में 2 सवारी निकाली गई है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS