Jyotiraditya Scindia : उमा भारती का बवाल, सिंधिया बोले मैं ज्योतिषी नहीं हूं

Jyotiraditya Scindia : उमा भारती का बवाल, सिंधिया बोले मैं ज्योतिषी नहीं हूं
X
बीते दिनों बीजेपी की फायरब्रांड नेता और पूर्व सीएम उमा भारती को जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाए जाने पर उन्होंने बीजेपी को खरी खोटी सुना दी थी। इतना ही नहीं उमा के प्रति अपनी हमर्ददी दिखाने वाले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को भी उमा ने धौ डाला था। वही दीदी के बाद ताई यानि सुमित्रा महाजन ने भी बीजेपी को नसीहत भी दे डाली।

Jyotiraditya Scindia : बीते दिनों बीजेपी की फायरब्रांड नेता और पूर्व सीएम उमा भारती को जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाए जाने पर उन्होंने बीजेपी को खरी खोटी सुना दी थी। इतना ही नहीं उमा के प्रति अपनी हमर्ददी दिखाने वाले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को भी उमा ने धौ डाला था। वही दीदी के बाद ताई यानि सुमित्रा महाजन ने भी बीजेपी को नसीहत भी दे डाली।

दीदी पर महाराज का बयान

उमा भारती की नाराजगी को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बड़ा बयान भी दिया। महाराज सिंधिया ने कहा है कि बीजेपी के वरिष्ठ, कनिष्ठ और नौजवान सभी एक परिवार है। सभी एक ही माला के मोती है। बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और हर व्यक्ति चाहे वह बुजुर्ग हो या नौजवान हो इस यात्रा में अपना योगदान दे, यही हमारी कामना है। महाराज ने आगे कहा कि जहां तक उमा भारती जी का मामला है। उमा भारती जी बीजेपी की प्रादेशिक नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर की हमारे नेता है। वह हमारी और पार्टी की सम्मानित और पूज्‍यनीय है। उनके मार्गदर्शन में ही मेरा ओर उनका संबंध रहा है। उनके मार्गदर्शन में सभी चलते है।

महाराज बोले मैं ज्योतिष नहीं

ग्वालियर में विधानसभा चुनावों को लेकर महाराज सिंधिया ने कहा कि मैं ज्योतिष नहीं हूं, लेकिन इतना जरूर कहूंगा की मध्यप्रदेश में पूर्व बहूमत के साथ बीजेपी की सरकार बन रही है। भाजपा अपनी पूरी ताकत के साथ लड़ेगी और सरकार भी बनाएगी।

ताई का छलका दर्द

सुमित्रा महाजन इंदौर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी, उसी दौरान उनका दर्द छल उठा, दरसअल, ताई से किसी ने बीजेपी के नेताओं का पार्टी छोड़ने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जो छोड़कर जा रहे हैं, मैं उन्‍हें रोक नहीं सकती। लेकिन जो लंबे समय से पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं, पार्टी को उनके बारे में विचार करना चाहिए, ऐसे लोगों में मेरा नाम भी शामिल है।

Tags

Next Story