Jyotiraditya Scindia News : खड़गे के ट्विट का दिया सिंधिया ने जबाब , बोले काग्रेंस अपने गिरेबान में झांक कर देखे

छतरपुर। मध्य प्रदेश के मैलाकांड के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी की राज्य सरकार की जमकर आलोचना की थी । इस मौके पर उन्होंने ट्विटर पर शिवराज सरकार पर हमला बोला था । अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक ट्वीट का जवाब दिया है ।
सिंधिया ने कहा है कि काग्रेंस अपने गिरेबान में झांक कर देखे । काग्रेंस शासित राज्यों में क्या क्या नहीं हो रहा है। राजस्थान में रोजाना कुछ न कुछ अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही है। खड़गे जी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। कहा कि पेशाब कांड में शिवराज सरकार ने आरोपी पर तत्काल कारवाई की है। आदिवासी का मान सम्मान हमारी सरकार करती है।
क्या लिखा था खड़गे ने
खड़गे ने द्विट कर लिखा था कि मध्य प्रदेश में एक महीनें में ही दलित-आदिवासी अत्याचार की दूसरी बेहद निंदनीय व पीड़ादायक वारदात हुई है, जो मानवता को शर्मसार कर देने वाली है।
NCRB Report (2021) के मुताबिक़, भाजपा शासित मध्य प्रदेश में -
▫️दलितों के ख़िलाफ़ अपराधों का रेट सबसे ज़्यादा है।
▫️आदिवासियों के ख़िलाफ़ सबसे अधिक अपराध हुए है, हर दिन 7 से ज़्यादा अपराध हुए।
मध्य प्रदेश के हमारे दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के नागरिक दशकों से भाजपाई कुशासन में अपमान का घूँट पी रहे हैं।भाजपा का "सबका साथ", केवल विज्ञापनों में सिमटकर, एक दिखावटी नारा और PR Stunt बनकर रह गया है !भाजपा, हर दिन बाबासाहेब अंबेडकर जी के सामाजिक न्याय के सपने को चूर-चूर कर रही है।हम माँग करते हैं कि छतरपुर जिले की इस घटना पर कठोर से कठोर कार्रवाई हो !
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS